अधिक संवेदनशील स्थानों (हॉटस्पॉट) को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी
#कोरोना वायरस corona के बढ़ते खतरे के मुद्देनजर coronavirus in india भारत में लॉकडाउन 3 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm modi ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने # Twitter अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदला
उन्होंने कहा कि साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन lockdown in india को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। अगले एक सप्ताह में कोरोना corona के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन lockdown का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।’
जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है
- पीएम मोदी pm modi ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
- मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना corona को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।
- स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं ।
- उन्होंने कहा कि हमें अधिक संवेदनशील स्थानों (हॉटस्पॉट) को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।