Advertisements
25 मई से शुरूकरने की घोषणा
#Lockdown4: सरकार के फैसले के मुताबिक 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सरकार ने घरेलू यात्री उड़ान सेवा को 25 मई से फिर शुरू करने की घोषणा के साथ ही यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और चेक इन समेत कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
अलग तरीके से घर पर बनाएं आलू लौकी की चटपटी पकौड़ी
https://bhabhirasoi.blogspot.com/2020/05/alag-tarike-se-banaen-aloo-lauki-ki.html
यात्रियों को यात्रा के दौरान इन निर्देशों का पालन करना होगा.
यात्रियों को मानने होंगे ये नियम…
- सभी यात्रियों को या तो आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अथवा स्व-घोषणापत्र भरके अपनी सेहत की जानकारी देनी होगी.
- यात्रियों को वेब-चेक-इन कराना होगा क्योंकि हवाईअड्डों aeroplane पर चेक-इन काउंटर कार्यरत नहीं होंगे.
- वेब चेक-इन करा चुके यात्रियों को ही टर्मिनल में प्रवेश दिया जाएगा.
- शुरुआत वाले दिन (25 मई को) सीमित परिचालन (लगभग एक तिहाई) की अनुमति होगी.
- उसने कहा कि केवल एक चेक-इन बैग ले जाने की इजाजत होगी और विमानों में एयरलाइन कंपनियां खान-पान airport food की सुविधा नहीं देंगी.
- बुजुर्ग लोग जिन्हें सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं, गर्भवती महिलाओं तथा सेहत संबंधी अन्य परेशानियों से गुजर रहे लोगों को हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है.
- सभी यात्रियों के लिए शारीरिक तापमान की जांच अनिवार्य होगा.
- यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
- विमान के उड़ान समय से 60 मिनट पहले यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और प्रस्थान समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद हो जाएगा.
- यात्रियों को हवाईअड्डे हवाई अड्डे पर प्रवेश के समय और उसके बाद पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा. कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.
Loading...