LOK SABHA ELECTION : ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट (LOK SABHA ELECTION) से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सोमवार (20 मई) को एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। LOK SABHA ELECTION
KANPUR NEWS : विभाग को नहीं मालूम मुचलका कैसे भराएं, डीएम बोले – निलंबित करो बाबू को
जूता कारोबारियों के यहां 100 करोड़ कैश, नोट गिनने को शिफ्टों में बुलाए कर्मचारी
संबित पात्रा का यह बयान 20 मई को तब आया, जब PM MODI उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पुरी पहुंचे थे। ओडिशा में कल लोकसभा की 5 और विधानसभा की 35 सीटों पर चुनाव भी हुए। पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी।
Odisha के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik), कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) समेत कई बड़े नेताओं ने संबित पात्रा के बयान को आड़े हाथों लिया। इसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
यूपी में पारा 47.7°C पहुंचा, कानपुर में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड
जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला
उन्होंने देर रात करीब 1 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना वीडियो जारी कर कहा- आज महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है। मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन उपवास करूंगा।
इससे पहले पात्रा ने एक और पोस्ट में कहा था- आज पुरी में PM मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को बयान दिया। हर जगह मैंने कहा कि मोदी जी महाप्रभु जगन्नाथ (Mahaprabhu Jagannath) के भक्त हैं। एक जगह गलती से मैंने उलटा बोल दिया। हम सब की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है। इसे मुद्दा न बनाएं।
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल