निकाय चुनाव खत्म होते ही भाजपा (BJP) अब मिशन 2024 में जुट गई है। लोकसभा (LOK SABHA) ELECTION चुनाव में प्रचंड जीत कैसे हो इसकी रणनीति को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा जन-जन तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नया प्रयोग करेगी। मिस्ड कॉल से सदस्यता अभियान सफल रहने के बाद पार्टी अब मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (Prime Minister Narendra Modi )के नौ वर्ष की उपलब्धियों का पत्रक देकर प्रत्येक मतदाता के मोबाइल से पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देंगे।
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
HARISHANKAR TIWARI PASSED AWAY
यूपी के 27 जिलों में आज आंधी-पानी का अलर्ट
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे
सहायक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी
प्रत्येक परिवार के घर पर संपर्क
भाजपा बूथ कमेटी के सदस्य और पन्ना प्रमुख उनके क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के घर पर संपर्क करेंगे। घर पर जाकर परिवार के सदस्यों को मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रवाद और धार्मिक मुद्दों पर हुए कार्य के बारे में बताएंगे। उनके मोबाइल से टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सत्यापित करेंगे कि उन्होंने परिवार से बात की है। पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि इससे पार्टी के पास डाटा संकलित हो जाएगा कि कितने लोगों तक उपलब्धियों तक पत्रक पहुंच गया है।
सरकारी स्कूल में 13 बच्चियों के साथ यौन शोषण
मृणाल भी दिखेंगी कान के रेड कारपेट पर
सारा का होगा कान फेस्टिवल में डेब्यू
परिवारों से संपर्क करेंगे केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशाली 250 परिवारों का चयन किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि परिवार किसी राजनीतिक दल से न जुड़ा हो। इनमें व्यापारी, वकील, डॉक्टर, शिक्षाविद्, प्रमुख व्यापारी, उद्यमी, इंजीनियर, सेवानिवृत्त प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी के परिवार शामिल किए जाएंगे। इनसे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी संपर्क कर आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शामिल करने योग्य मुद्दों पर बात करेंगे।
LOK SABHA ELECTION, BJP MISSION 2024
साहब महीनों लगे रहे चुनाव में, फिर भी मतदान 42.64 प्रतिशत फिसड्डी
प्रत्येक योजना के लाभार्थी सम्मेलन होंगे
भाजपा पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, स्वनिधि योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम किसान बीमा योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना सहित केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं के लाभार्थियों के अलग-अलग सम्मेलन कराने की योजना है। बता दें कि अकेले मुफ्त राशन वितरण योजना के 15 करोड़ और पीएम किसान सम्मान निधि के दो करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं।