LOK SABHA ELECTION : 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) के पास न खुद का घर है और न अपनी कोई कार। हालांकि पिछले 17 साल में मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना की बढ़ोतरी हुई है (बैंक बैलेंस में 33 गुना की बढ़ोतरी)। नरेंद्र मोदी ने 14 मई 2024 को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन के दौरान पेश हलफनामे में इसका खुलासा किया। LOK SABHA ELECTION
पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन
JACKIE SHROFF : बिना इजाजत भिड़ू बोला तो देना पड़ेगा 2 करोड़ का जुर्माना!
नरेंद्र मोदी ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2007 और 2012 में मणिनगर से विधानसभा चुनाव जीता। फिर 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव (LOK SABHA ELECTION) में जीत हासिल की। पिछले 15 साल से सोना भी नहीं खरीदा है। हालांकि, बीते पांच साल में पीएम मोदी की संपत्ति में 87 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।
2024 के हलफनामे के अनुसार…
फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही।
कानपुर पहुंचे स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी
2019-20 में उनकी इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को उनकी कमाई का जरिया बताया है।
पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है।
नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। मोदी के पास 4 अंगूठी हैं।
कानपुर में चौकी इंचार्ज से तंग युवक ने जान दी
PM मोदी ने आय का स्रोत यह बताया
फाइनेंनशियल इनवेस्टमेंट की बात करें तो पीएम मोदी (PM MODI) ने बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कुछ भी इनवेस्ट नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री के पास सिर्फ पोस्ट ऑफिस के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में 9.12 लाख रुपए है। प्रधानमंत्री ने अपने आय का स्रोत सरकारी वेतन और बैंक ब्याज से मिली रकम बताया है।
मतदान प्रतिशत बढाने में प्रशासन एक प्रतिशत ही सफल