Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है. इस प्रयास के बीच तमाम सर्वे ने फिर से बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दिए हैं.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर उत्तर प्रदेश में समाचार चैनल टॉइम्स नाऊ नवभारत के जन गण का मन ने भी एक सर्वे किया है. जिसमें यूपी में फिर बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है.
जन गण का मन द्वारा कराए गए सर्वे की मानें तो देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे. सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी (BJP) को राज्य में 50.30 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) है, सपा को इस सर्वे में 29.20 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं बीएसपी (BSP) का वोट शेयर कम होते नजर आ रहा है. इस सर्वे में बीएसपी को केवल 6.90 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है.
कांग्रेस को झटका
इस सर्वे में कांग्रेस (Congress) को यूपी में बड़ा झटका लगते नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस को वोट शेयर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है. विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद अब सर्वे में भी पार्टी को केवल 5.70 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है.
अगर सर्वे की मानें तो राज्य में बीजेपी को 68 से 72 सीट, सपा को चार से आठ सीट, कांग्रेस को एक से दो सीट और बीएसपी को एक सीट मिलने की संभावना है. वहीं अन्य के खाते में तीन से चार सीट जाने की संभावना जताई गई है.