Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पहले चरण का मतदान हो चुका है और अब दूसरे चरण की तैयारी पूरी है. अभिनेता से नेता बने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने भी अपना नॉमिनेशन कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा शेयर किया है, जिसके मुताबिक बीते पांच साल में तीन गुना बढ़ गई है. Lok Sabha Elections
SATYAJIT RAY ने सिर्फ एक सीन के खातिर साल भर रोक दी थी शूटिंग
शुक्रवार रिलीज हो रहीं ये फिल्में
अभिनेता से नेता बने और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने पीथापुरम लोकसभा सीट से अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है. 10वीं कक्षा तक पढ़े साउथ एक्टर की राजनीतिक यात्रा उल्लेखनीय रही है और उनकी नेटवर्थ में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पिछले पांच साल में पवन कल्याण की संपत्ति में 191 फीसदी का जबर्दस्त उछाल आया है. उनके द्वारा घोषित की गई संपत्ति पर गौर करें, तो पवन कल्याण के पास उनकी पत्नी और 4 आश्रितों के साथकुल 163 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
पवन कल्याण ने साल 2019 में अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए नेटवर्थ 56 करोड़ रुपये बताई थी, जो बीते पांच सालों में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी है और इसमें 107 करोड़ रुपये का उछाल आया है. करोड़ों की संपत्ति के मालिक पवन कल्याण के ऊपर 65 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज भी है. हलफनामे में अभिनेता द्वारा पिछले कुछ वर्षों में इनकम में आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी जानकारी दी गई है. 2018-19 में जहां उन्हें 1.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, तो वहीं 2022-23 में उनकी इनकम 12.2 करोड़ रुपये रही थी.
करें हनुमान जयंती पर ये आसान उपाय
स्वस्तिक बनाते समय इन बातों की न करें अनदेखी
उनकी चल संपत्ति 46 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा उनके बैंक अकाउंट्स में जमा राशि का है. पवन कल्याण महंगी और लग्जरी कारों व बाइक्स के शौकीन हैं और उनका कलेक्शन शानदार है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक 14 करोड़ रुपये मूल्य की कारें और बाइक्स हैं. इनमें एक हार्ले डेविडसन बाइक, बेंज मेबैक, रेंज रोवर स्पोर्ट (5.4 करोड़ रुपये) और एक टोयोटा क्रूजर (2.3 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
इसके अलावा पवन कल्याण और उनके परिवार के पास कुल 118 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें मुख्य रूप से जनवाड़ा, मनागलगिरी और जुबली हिल्स में जमीन और इमारतें शामिल हैं. नेटवर्थ की डिटेल शेयर करने के साथ ही उन्होंने हलफनामे में अपनी देनदारियों के बारे में भी जानकारी दी है. उनके ऊपर 65 करोड़ रुपये का कर्जा है. इसके अलावा पवन कल्याण आठ आपराधिक मामलों के साथ कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जो मुख्य रूप से उत्तेजक भाषणों से संबंधित हैं.
चैत्र पूर्णिमा से पहले जान लें इसके नियम, रहेगी भगवान की कृपा
कामदा एकादशी व्रत करने से मिलते हैं कई लाभ, कथा
इस साल कब है वरुथिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त