Advertisements
#LokSabhaElections2019 : सिटी ब्यूटीफुल में सातवें चरण में 19 मई को मतदान
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
# LokSabhaElections2019 : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। सिटी ब्यूटीफुल में सातवें चरण में 19 मई को मतदान होंगे। यह बात रविवार को यूटी सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजोय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताई। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की एक मात्र लोकसभा सीट के लिए आगामी 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ की एक मात्र लोकसभा सीट के लिए 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा।
नामांकन इस तारीख से होगा शुरू
नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 29 अप्रैल होगा। नामांकन की जांच 30 अप्रैल से शुरू होगी। प्रत्याशी के नाम वापस लेेने की आखिरी तारीख दो मई होगी। 19 मई को होगा मतदान और वोट की गिनती 23 मई को की जाएगी।
सी.विजिल ऐप में कर सकते हैं शिकायत
आचार संहिता लगने के बाद कोई भी पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक या प्रत्याशी मतदाताओं को पैसे, सामान बांट रहा हो या असलहों का प्रदर्शन हो रहा हो, अभद्र टिप्पणी, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के जरिए आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो ऐप पर वीडियो या फोटो खींच कर अपलोड कर दें। ऐप पर वीडियो या फोटो पहुंचते ही इसकी जानकारी संबंधित निर्वाचन कार्यालय में सक्रिय डिजिटल टीम को होगी। जिसके अपलोड होने के 15 मिनट में फ्लाइंग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचने के साथ 30 मिनट में पूरी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद गडबड़ी की पुष्ठी होने पर 100 मिनट में कार्रवाई कर दी जाएगी।
शराब तस्करी रोकने पर रहेगा विशेष फोकस
डीआईजी ओपी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से बंदोबस्त कर लिया गया है। चंडीगढ़ की सीमाओं पर दूसरे राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए खासतौर से बार्डर एरिया पर चैकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं मौजूद अधिकारियों ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए फिलहाल 10 कंपनियों की मांग की गई है। आगे आवश्यकता अनुसार और भी कंपनियां मंगाई जा सकती है।
दस हजार युवा डालेंगे पहली बार वोट
इस दफा लोकसभा चुनाव में 10 हजार नए युवा मतदाता बढ़े हैं। ये युवा मतदाता सिटी ब्यूटीफुल में पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। इसमें 2 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं। जबकि 7 हजार से अधिक पुरूष मतदाता शामिल हैं।
शहर में 212 बूथ संवेदनशील
चंडीगढ़ में इस बार वोट डालने केलिए 597 बूथ बनाए गये हैं। इसमें 212 बूथ संवेदनशील हैं। इन संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के सीईओ ने बताया कि सभी बूथ कंप्लीट हैं। इन पर पानी, बिजली और आवागमन की पूरी सुविधा मौजूद है। इसके अलावा यदि कहीं कोई शिकायत है तो लोग अवगत करा सकते हैं।
70 पोलिंग बूथ बढ़े
इस बार लोकसभा चुनाव में जहां 2 लाख 38 हजार से अधिक मतदाता घटे हैं। वहीं शहर में 70 बूथ बढ़े हैं। इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 527 पोलिंग बूथ बने थे। इस बार बढ़कर 597 पोलिंग बूथ हो गए हैं।
Loading...