Lord Hanuman: सच्चे मन से बजरंगबली (Hanuman Ji) की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान जी की उपासना करने से कुंडली में मंगल दोष का बुरा प्रभाव खत्म होता है। Lord Hanuman
इस तारीख को आसमान में नजर आएगा ‘लाल चंद्रमा’
हनुमान जी को कैसे मिला गदा (Lord Hanuman)
हनुमान जी की मूर्ति में उनके हाथ में गदा देखने को मिलता है। जो धर्म और सत्य के प्रति निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को गदा (divine weapon) कैसे मिला? अगर नहीं पता, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कथा के बारे में।
कथा (mythology details)
हनुमान जी का गदा का उल्लेख महाभारत और रामायण में किया गया है। पौराणिक कथा के अनुसार, कम उम्र में हनुमान जी बेहद बलवान और शक्तिशाली थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धन कुबेर ने हनुमान जी को गदा उपहार के रूप में दिया था। साथ ही भगवान धन कुबेर ने बजरंगबली को आशीर्वाद दिया था कि तुम इस गदा की मदद से सभी तरह के युद्ध में विजय प्राप्त करोगे। इसी वजह से हनुमान जी के गदा को कौमोदकी गदा के नाम से जाना जाता है।
जानते हैं, उर्मिला को किसने दिया था सोने का वरदान
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी के गदा की पूजा करने से शक्ति, बल और साहस की प्राप्ति होती है। हनुमान जी के गदा में अद्भुत शक्ति है, जो हमले का बचाव करती है। हनुमान जी ने गदा का प्रयोग मेघनाद से युद्ध करने के लिए किया था।
हनुमान जी के गदा से सीख मिलती है कि जीवन में सच और धर्म के मार्ग पर चलने से सफलता मिलती है। सच और धर्म के रास्ते पर चलने वाले को कोई हरा नहीं सकता है। हनुमान चालीसा में गदा का वर्णन किया गया है। मंगलवार और शनिवार के दिन सच्चे मन से गदा की पूजा करने से सभी संकट और दुख दूर होते हैं।
भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, लग सकता है भारी दोष
क्या होता है एकोदिष्ट श्राद्ध, कैसे Bhishma Pitamah से जुड़ा है कनेक्शन?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।