आम आदमी पर मंहगाई की मार लगातार पड़ रही हैं लगातार बढ़ती महंगाई को लेेकर एक और बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है.
बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर
3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा
एक दिसंबर को गैस सिलेंडर (Gas cylinder) 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।
प्रमुख शहरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg LPG सिलेंडर की नई कीमत
दिल्ली 794
मुंबई 794
कोलकाता 822
लखनऊ 832
आगरा 807
जयपुर 805
पटना 884
इंदौर 822
पुणे 798
अहमदाबाद 801
#COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं…. EXCLUSIVE : कानपुर में बर्बाद हो गई कोरोना वैक्सीन की 2253 डोज इस वर्ष कब-कब लगने वाला है #SURYAGRAHAN पूजापाठ करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल