LUCKNOW BREAKING NEWS: लखनऊ (LUCKNOW) में पुलिस हेडक्वार्टर की छत पर हेलिकॉप्टर से उतरते कमांडो। हाथों में मशीनगन। फायरिंग के बीच कमरे में घुसते हैं। एक-दूसरे को कवर करते हुए आतंकियों को निशाने पर लेते हैं। फिर कमरे में बंधक बनाए लोगों को छुड़ाते हैं। यह सीन है गुरुवार सुबह लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्टर में हुए NSG और ATS की संयुक्त मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 का। LUCKNOW BREAKING NEWS
BIG ACTION BY KDA VICE PRESIDENT VISAKH JI
डंपर से भिड़ी पिकअप, चार की मौत
UP T20: लीग की चारों सेमीफाइनिलिस्ट तय
मॉकड्रिल देखने पहुंचे CM योगी (LUCKNOW BREAKING NEWS)
खुद सीएम योगी (CM YOGI) भी मॉकड्रिल ऑपरेशन को देखने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहे। वहां उन्होंने कमांडोज से पूरे ऑपरेशन को समझा। कमांडो ने सिचुएशन और एक्शन के बारे में सीएम योगी को डिटेल में बताया।
SC का पटाखों पर लगे बैन को हटाने से इनकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
LUCKNOW BREAKING NEWS: ठीक ऐसा ही ऑपरेशन सुबह 6 बजे विधानसभा पर हुआ। यहां हेलिकॉप्टर से NSG कमांडो छत पर उतरते हैं। एक-एक करके कमांडो मोर्चा संभालते हैं। अंदर छिपे हुए टेररिस्ट को निशाना बनाते हैं। दरअसल, यह पूरा ऑपरेशन मॉकड्रिल का हिस्सा है। इसमें इसकी प्रैक्टिस की गई कि अगर कोई आतंकी अटैक हो तो उससे कैसे निपटना है। इसके लिए पूरे टेरेरिस्ट अटैक का सीन क्रिएट किया गया। बुधवार रात करीब 8:10 बजे विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन पर आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जेहादी नारे लगाते हुए लोकभवन के भीतर घुसते हैं। इसके पहले बुधवार को भी लखनऊ में ऑपरेशन ‘गांडीव फाइव’ के तहत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई थी।
ग्रीनपार्क, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों में भू जल एनओसी नहीं
भू जल चोरी रोकने में विभाग नाकाम
SUPREME COURT ON MEDIA TRIAL IN CRIMINAL CASES