LUCKNOW NEWS : भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार की आलोचना करने के लिए अब कोई मुद्दा नहीं बचा है ऐस में विपक्ष चाहता है कि चुनाव को मजहबी ध्रुवीकरण पर लाया जा सके। इसलिए समाजवादी पार्टी के नेताओं में ये होड़ मची है कि कौन कितना ज्यादा डर का माहौल पैदा कर पाए। कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार को हरा पाना विपक्ष के बूते का नहीं है।’ विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को मजहबी ध्रुवीकरण पर ले जाना चाहता है।
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI NEWS
दरअसल अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन (Saryu Express Train) में कुछ ही दिन पहले एक महिला हेडकॉन्स्टेबल से बर्रबरता की गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में घटना के मुख्य आरोपी को मार गिराया। इसके साथ ही मुख्य आरोपी अनीस के दो अन्य साथी एनकाउंटर में घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है।
VAIKUNTHA CHATURDASHI 2023 : जाने, बैकुंठ चतुर्दशी व्रत कथा, करें ऐसे पूजा
समाजवादी पार्टी के के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने इसे फर्जी बताते हुए इसे जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट करना बताया है। पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘अयोध्या में हुआ एनकाउंटर जानबूझकर किया गया है, जिसमें मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है।’ इस दौरान हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि ‘मैं मुसलमानों से यही कहूंगा कि 2024 आ रहा है, ऐसे में आपकी लाशों पर आने वाली सरकार बनने जा रही है। फिर चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार बने। टारगेट आप ही होंगे. ऐसे में आप सभी संयम के साथ रहें।’
इस श्राप के कारण भगवान विष्णु ने लिया पत्थर का रूप