LUCKNOW NEWS : लखनऊ के मलिहाबाद तहसील स्थित अटारी गांव में बन रहे प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क का गुरुवार को जिलाधिकारी VISHAKH JI ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान बाउंड्रीवॉल, रोड कनेक्टिविटी, विद्युत उपकेंद्र और सेतु निर्माण की प्रगति को परखा। निरीक्षण के दौरान DM VISHAKH JI ने कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करके समय सीमा के भीतर प्रोजेक्ट को पूरा करें।
मुख्य सचिव और DGP ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
निरीक्षण में हथकरघा विभाग के सहायक निदेशक अमित सिंह पाल, Ernst & Young के जनसंपर्क अधिकारी स्कंद प्रताप सिंह, मलिहाबाद SDM, PWD, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
India Justice Report 2025 : देश में 18 बड़े राज्यों में यूपी का 17वें नंबर
25% बाउंड्रीवॉल तैयार हो गया है
अधिशासी अभियंता ने बताया कि PM Mitra Textile Park की बाउंड्री वॉल का कार्य लगभग 25% पूरा हो चुका है। इसे जुलाई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। टेक्सटाइल पार्क में 132 केवीए क्षमता का सबस्टेशन प्रस्तावित है, जिसका एस्टीमेट भेजा जा चुका है। यह सबस्टेशन 5 एकड़ भूमि में स्थापित होगा।
Three IAS officers transferred, ध्रुव खाडिया को जौनपुर का सीडीओ बनाया
14.28 KM लंबी 4 लेन सड़क और दो बड़े पुल होंगे तैयार परियोजना प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि आउटर रिंग रोड से पार्क तक 14.280 किमी लंबी 4 लेन सड़क बनेगी। वहीं IIM लखनऊ से रैथा अंडरपास तक की 8.400 किमी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। गोमती नदी पर 212.03 मीटर के दो पुल भी बन रहे हैं, जिनका 40% कार्य पूरा हो चुका है।
UP IAS Transfer List: छह जिलों के डीएम बदले
कानपुर में पीएम दौरे से पहले 9 IAS officers Transfer
HIGH COURT NEWS: गृह सचिव संजय प्रसाद को अवमानना नोटिस