LUCKNOW NEWS : डीएम विशाख जी अय्यर (DM Vishakh ji) शनिवार को डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर पहुंचे। मनकामेश्वर मंदिर तक के रास्ते और मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
बांसगांव थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में नेपाल के 3 लोगों की मौत
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि रास्ते में लगी खराब लाइटों को तुरंत बदला जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। DM ने संपूर्ण मंदिर परिसर, सीता कुंड और सीता रसोई का निरीक्षण कर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए।
मंदिर परिसर स्थित जिला प्रशासन कैम्प कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग होगी। जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण को 24 फरवरी की शाम तक हटाने के निर्देश।
प्रमुख निर्देश
नगर निगम मंदिर परिसर और आसपास साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।
भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग प्लान और क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए।
पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग आदि की संयुक्त टीम तैनात कर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जाए।
स्थानीय दुकानदारों से बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं के आने-जाने में कोई बाधा न हो।
स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के निर्देश।
नगर निगम पेयजल टैंकर की व्यवस्था करे।
बुद्धेश्वर मंदिर में सुरक्षा और सफाई पर जोर
पारा थाना इंचार्ज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बुद्धेश्वर चौराहे से मंदिर तक नो व्हीकल जोन रहेगा और श्रद्धालु केवल पैदल ही मंदिर तक पहुंच सकेंगे। मंदिर में गेट नंबर 1 से प्रवेश और गेट नंबर 3 से निकास की व्यवस्था होगी।