LUCKNOW NEWS : लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में गुरुवार को शराब दुकानों की ई-लॉटरी हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे। जिन्हें फोर्स की निगरानी में एंट्री दी गई। सबसे पहले देसी शराब की दुकानों की लॉटरी हुई। ये दुकानें 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए आवंटित की गई हैं। LUCKNOW NEWS
झांसी मेडिकल कॉलेज की OT में लगी आग
लखनऊ डीएम विशाख जी अय्यर (DM Visakh ji) ने कहा- IIT कानपुर, IET के द्वारा डवलप किए गए सॉफ्टवेयर पर ई-लॉटरी हुई है। यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से ट्रस्टेड है। पूरी प्रक्रिया वीडियो ग्राफी के साथ लाइव स्ट्रीमिंग थी। किसी भी आवेदक को शिकायत और दिक्कत नहीं थी। रिजल्ट पब्लिक डोमेन में हैं। एक QR कोड भी जारी किया गया है। इसे स्कैन कर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश
ताजी हवा देने के साथ ही घर को भी बनाएंगे खूबसूरत, ऑक्सीजन बैंक हैं ये पौधे
शिक्षा के मंदिर में शराब व भांग की दुकान की लॉटरी
लखनऊ (LUCKNOW) में शराब की दुकानों के लिए 17,605 आवेदन हुए थे। 6 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। अब 17,599 आवेदन शराब की दुकान, मॉडल शॉप, भांग ठेके के लिए किए गए हैं। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में 6 हजार आवेदक ई-लॉटरी में हिस्सा लिए। एक आवेदक को 2 से अधिक ठेके नहीं दिए जा सकते।
संजीव पांडेय को मिली दो दुकानें: बोले- बिल्कुल पारदर्शी व्यवस्था से हो रहा आवंटन। परिवार के 12 सदस्यों के नाम से आवेदन किया था।
IGRS संदर्भों को लेकर DM की समीक्षा बैठक