Lucknow News : लखनऊ SGPGI (संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के सोमवार को पुराने ऑपरेशन थियेटर में वेंटिलेटर फटने (Ventilator explodes) से आग लग गई। इस हादसे में 2 मरीजों की मौत हो गई। 2 लोग बुरी तरह झुलस गए। Lucknow News
लोकसभा के 33 सांसद और राज्यसभा के 34 मेंबर्स सस्पेंड
भारत में कोरोना से एक दिन में 5 की मौत
घटना के समय एक महिला की एन्डो सर्जरी और एक बच्ची की हार्ट सर्जरी की हो रही थी। PGI डॉक्टरों ने बताया कि मरने वाली महिला 26 वर्ष की तैय्यबा है। जबकि बच्ची अभी सिर्फ 31 दिन की थी। उसे नाम भी नहीं दे पाया गया। उसकी मां का नाम नेहा है। Lucknow News
PM MODI ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया
आग लगने से वहां कई लोग फंस गए। ऑपरेशन थियेटर में भी काफी धुआं भर गया। पुलिस-प्रशासन की टीम ने खिड़की से अंदर फंसे लोगों को निकाला। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
अंदर फंसे मरीजों को खिड़की से निकाला गया बाहर
हादसा SGPGI की OT-1 में दोपहर 12.40 बजे हुआ। मॉनिटर में स्पार्क होने से आग लगी। आग पहले वर्क स्टेशन और फिर ऑपरेशन थियेटर (operation theater) में फैल गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगीं। आग इतनी तेज थी कि आसपास के कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
CM YOGI ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार का निर्देश दिया है और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में 25 साल की कैद
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT
डिप्टी सीएम ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
प्रदेश में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आग किन कारणों से लगी है उसकी जांच की जाएगी और पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता की जाएगी।