#LUCKNOW : मकान में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल
#LUCKNOW : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मकान में पटाखा फैक्ट्री थी. पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए
- जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक मकान में जोरदार धमाका हुआ.
- विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग भी दहल उठे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के क्षत विक्षत शव को मकान से बाहर निकाला. इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
- कुछ की हालत नाजुक है.इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
- आईजी रेंज सुजीत पांडे और एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने घटनास्थल का जायजा लिया.
- पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ यूपी एटीएस और एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है.
- शुरूआती जानकारी के मुताबिक, क्षतिग्रस्त मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था.पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त होने के साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
- मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं. मृतक की पहचान रामफेरन और नसरीन के रूप में की गई है. घटनास्थल पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.
Loading...