Maa Baglamukhi : देवी बगलामुखी दस महाविद्याओं में से आठवीं है। वे पूर्ण जगत की निर्माता, नियंत्रक और संहारकर्ता हैं। भक्तों का मानना है कि मा बागलामुखी की पूजा करने से उनके शत्रुओं पर विजय मिलती है। साथ ही जीवन में आने वाले कई अवरोधों से छुटकारा मिलता है। Maa Baglamukhi
आषाढ़ पूर्णिमा पर नाराज पितरों को इस तरह करें प्रसन्न
जानें, कितने तरह की होती है कांवड़
बगलामुखी मां को पीतांबरा, बगला, वल्गामुखी, बगलामुखी, ब्रह्मास्त्र विद्या आदि नामों से भी जाना जाता है, जब मां कि महिमा इतनी दिव्य हैं, तो आइए उनकी उत्पत्ति कैसे हुई उसके बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है –
कैसे हुआ मां बगलामुखी का अवतरण?
हिंदू धर्मग्रंथों और पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार सतयुग काल के दौरान पृथ्वी पर भारी बाढ़ और तूफान के चलते सब कुछ नष्ट होने वाला था। चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई थी और लोग मर रहे थे। पृथ्वी लोक की ऐसी हालत देखकर भगवान विष्णु चिंतित हो गए और समस्या का समाधान मांगने के लिए भगवान शिव के पास गए, जिसका समाधान बताते हुए, भगवान शंकर ने उन्हें कहा, ‘इसे समाप्त करने की क्षमता सिर्फ जगत जनन आदिशक्ति में है।’
दशकों बाद एकादशी पर ‘भद्रावास’ योग का हो रहा है निर्माण
इन कार्यों को अनदेखा करना बन सकता है दरिद्रता का घर
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
भगवान विष्णु ने देवी की कठोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर मां जगदंबा सौराष्ट्र क्षेत्र की हरिद्रा झील में बगलामुखी के रूप में प्रकट हुईं। इसके बाद उन्होंने समस्त प्राणियों की रक्षा की और धरती को ब्रह्मांडीय विनाश से बचाया। बता दें, तभी से देवी बगलामुखी की बड़ी श्रद्धा से पूजा की जाती है।
ऐसे करें प्रसन्न
साधक सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करें। देवी पीतांबरा से जुड़ी कोई भी पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले पीले रंग के कपड़े धारण करें। एक वेदी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर देवी बगलामुखी की प्रतिमा व यंत्र स्थापित करें। मां के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और उन्हें पीले फूल, पीली मिठाई और पीले वस्त्र अर्पित करें।
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बगलामुखी कवच और स्तोत्र का पाठ करें। देवी की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए भक्त उनके मंदिर भी जा सकते हैं।
इस कारण भगवान शंकर हुए त्रिनेत्री, रहस्य
गांधारी का ये श्राप बना श्री कृष्ण की मृत्यु का कारण
धन से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक, दूर करेंगे ये टोटके