Maa Laxmi Upay : माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर लक्ष्मी मां की कृपा बरसती है, उसे कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं, माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन सबसे उत्तम माना गया है। लेकिन लक्ष्मी माता की पूजा के दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि लक्ष्मी जी को पूजा के दौरान कौन-सी चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए। Maa Lakshmi Upay
फाल्गुन अमावस्या पर इस चालीसा का करें पाठ
फाल्गुन अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना…
इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी
न चढ़ाएं ये फूल
भगवान शिव की पूजा में आक के फूल जिन्हें आंकड़े का फूल भी कहा जाता है, का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मां लक्ष्मी को आंकड़े का फूल भूलकर भी नहीं चढ़ाने चाहिए। इसके साथ ही माता को कनेर के फूल या फिर सफेद रंग के फूल जैसे – चंपा, रातरानी और मोगरा आदि के फूल अर्पित करना भी शुभ नहीं माना गया।
जरूर रखें इस बात का ध्यान
भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल जरूरी रूप से किया जाता है और इसके बिना उनका होगा अधूरा माना जाता है। लेकिन वहीं, माता लक्ष्मी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता। इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
होलिका दहन के दिन अवश्य करें ये उपाय
वास्तु के अनुसार इस तरह करें मंगल कलश की स्थापना
न करें ये काम
मान्यता है कि शाम के समय किसी दूसरे व्यक्ति को नमक नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। वहीं, शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन करना शुभ नहीं माना जाता और न ही इस दिन किसी को चीनी या फिर चांदी का दान देना चाहिए।
इस बातों का ध्यान न रखने पर साधक को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शास्त्रों में माना गया है कि जो व्यक्ति सुबह देर तक सोते हैं, उनसे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं।
फाल्गुन अमावस्या के दिन करें पितृ स्तोत्र और कवच का पाठ
बहुत-ही खास है भगवान शिव के इन नामों का अर्थ
क्या आपको भी दिखाई देता है यह पक्षी, तो मिल सकते हैं ये खास संकेत?
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।