Maa Mahagauri Mandir : सनातन धर्म के लोग चैत्र नवरात्र का इंतजार करते हैं। चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिरों में अलग ही शोभा होती है। पवित्र अवधि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अलग-अलग दिनों में की जाती है। Maa Mahagauri Mandir
बाबा के चरणों में इस तरह लगाएं अपनी अरदास
फल की प्राप्ति के लिए भी व्रत किया जाता है। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस अवसर पर साधक मां महागौरी की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी मंदिर जाते हैं। यदि आप किसी मंदिर जाना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको मां महागौरी को समर्पित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां दर्शन करने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही परिक्रमा लगाने से सभी मनचाही मनोकामना पूरी होती है। Maa Mahagauri Mandir
एकादशी पर भगवान विष्णु को ऐसे करें प्रसन्न
मां महागौरी मंदिर
यह मंदिर काशी में स्थित है। इस मंदिर को लेकर कई तरह की पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। ऐसा बताया जाता है कि एक बार मां गौरी देवों के देव महादेव को पति के रूप में पाने के लिए तपस्या कर रही थीं। वह तपस्या की वजह से कृष्ण वर्ण हो गई। बाद में भगवान शिव ने गंगाजल से मां को गौर वर्ण कर दिया। इसके पश्चात मां पार्वती को देवी महागौरी का नाम मिला और काशी में विराजमान हो गईं।
चैत्र नवरात्र में अष्टमी और नवमी पर ऐसे करें हवन
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
ये है मान्यता
धार्मिक मान्यता है कि मां महागौरी में मंदिर माता महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना करने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है। साधकों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है।
राम नवमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप
जानिए, कन्या पूजन करने का सही तरीका और महत्व
श्रद्धालु करते हैं दर्शन
ऐसी भी मान्यता है कि जो साधक नवरातर के दौरान मां महागौरी को फूल और लाल चुनरी अर्पित करता है। उसके जीवन के दुख दूर होते हैं। नवरात्र में इस मंदिर में पूजा और दर्शन करने के लिए अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
जानिए, कब और कैसे करें नवरात्र व्रत का पारण?
चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योति जलाने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
नवरात्र पर दिखें ये संकेत, तो समझिए…
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।