Maa Saraswati: दिन में एक ऐसा समय होता है, जब मां सरस्वती (Maa Saraswati) हमारी जुबान पर विद्यमान रहती हैं। ऐसे में इस समय हम जो भी बोलते और मांगते हैं, वह सच हो जाता है। Maa Saraswati
कब और क्यों पत्नी को पति के दायीं ओर बैठने की दी जाती है सलाह?
जानिए, कब किया जाएगा पहला स्नान? सभी पापों का हो जाता है नाश
इसलिए कहा जाता है कि हमेशा शुभ-शुभ ही बोलना चाहिए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसी समय सरस्वती हमारी जुबान पर विद्यमान रहती हैं।
न करें ये गलतियां (Don’t make these mistakes)
ब्रह्म मुहूर्त एक पवित्र समय माना गया है, ऐसे में भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ठीक नहीं माना जाता। साथ ही इस समय में नकारात्मक विचार भी मन में नहीं लाने चाहिए। वरना इससे आपके पूरे दिन पर असर पड़ सकता है।
इस समय करें सरस्वती जी का ध्यान (Meditate on Maa Saraswati at this time)
शास्त्रों में माना गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में सरस्वती जी, व्यक्ति के जुबान पर बैठती हैं। ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से पहले का एक समय होता है, जिसे काफी पवित्र माना जाता है। सुबह लगभग 04 बजे से लेकर 05 बजकर 30 मिनट के बीच तक के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है।
क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, नए साल में कब है, शुभ मुहूर्त
जानिए, कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, कथा
किस तरह करें प्रार्थना
ऐसा माना जाता है कि यदि आप रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में सच्चे मन से सरस्वती जी से अपनी मनोकामना कहते हैं, तो वह जरूर पूरी हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले सरस्वती जी का ध्यान करें और अपने मन की इच्छा कहें। ध्यान रखें कि कोई ऐसी इच्छा न कहें, जिसमें किसी का अहित छुपा हो। साथ ही ऐसी मनोकामना भी न मांगे जिसका पूरा होना संभव न हो।
जानिए, स्त्रियों को क्यों पहननी चाहिए कांच की चूड़ियां
जाने, महाकुंभ में नागा साधु क्यों निकालते हैं शाही बारात?
पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा महाकुंभ मेला, तिथियां
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।