Madurai Train Fire : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आज एक ट्रेन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया। पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन (Madurai Train Fire) के डिब्बे में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे ने बताया कि आग 65 यात्रियों के साथ ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ में लगी, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था।
लीग के टिकटों की बिक्री 27 से, जानें क्या होंगे दाम
राखी बांधते समय जरूर रखें दिशा का ध्यान
जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
प्राइवेट कोच में पार्टी (Madurai Train Fire)
रेलवे (Railway) ने बताया कि यह एक निजी (प्राइवेट) पार्टी कोच था, जिसे पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस से नागरकोइल जंक्शन (Madurai Train Fire) पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर दिया गया था और मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया था। कोच को अलग करने के बाद लोग इसमें पार्टी करने लगे थे, जिसके बाद आग लग गई। रेलवे ने घटना के बाद प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। दक्षिणी रेलवे ने बताया कि ट्रेन में आग सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लगी और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने इसपर 7 बजकर 15 मिनट पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने कहा कि निजी पार्टी कोच में यात्री छिपाकर गैस सिलेंडर ले गए थे, जिस कारण इसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से ले जाया गया सिलेंडर ही आग का कारण बना।
पितृ पक्ष में जरूर करें ये विशेष उपाय
बिल्हौर एसडीएम से शिकायत, सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा
अल्लू अर्जुन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलते ही वायरल हुआ महेश बाबू का पुराना ट्वीट
20 साल बाद जेल से रिहा होंगे बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी
लग गई आग (Madurai Train Fire)
जब कोच अलग पार्क किया गया था, तो निजी पार्टी कोच में कुछ सदस्य अवैध रूप से लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग चाय और नाश्ता बनाने की तैयार करने के लिए कर रहे थे, जिससे कोच में आग लग गई। अधिकांश यात्री आग की चपेट में आ गए। आग लगने पर कुछ लोग कोच से बाहर निकले। कोच के अलग होने से पहले ही कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर चुके थे।
इसमें कहा गया है कि पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी, रविवार को चेन्नई जाकर वहां से लखनऊ लौटने का कार्यक्रम था।
कब लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए…
कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज? जानिए
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है राखी, जानिए सटीक समय
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
सावन के आखिरी दिनों में जरूर करें ये काम