Magnesium Deficiency : हमारे शरीर के लिए मैग्नीशियम (Magnesium) एक बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। शरीर के कई कार्यों के लिए मैग्नीशियम आवश्यक है। इसलिए इसकी कमी स्वास्थ्य को खराब कर सकती है। Magnesium Deficiency
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
लेकिन फिर भी, बहुत से लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना भूल जाते हैं, जिससे शरीर में इसकी कमी होने लगती है। मैग्नीशियम की कमी की वजह से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। मैग्नीशियम की कमी से स्वास्थ्य को क्या नुकसान हो सकता है, आइए जानें।
हाई ब्लड प्रेशर
मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर रेगुलेट करने में मदद करता है। यह ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है, जिससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है। लेकिन इसकी कमी के कारण ब्लड वेसल्स रिलैक्स नहीं होते और ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। इसके कारण आर्टरीज में ब्लीडिंग या क्लॉटिंग भी हो सकती है, जो दिल की बीमारियों और स्ट्रोक की वजह बन सकता है।
पाचन से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है सफेद प्याज, फायदे
किस चीज से लगाना चाहिए लड्डू गोपाल का भोग
इनसोम्निया
नींद के लिए मेलाटोनिन जरूरी होता है, जिसे मैग्नीशियम कंट्रोल करने में मदद करता है। शरीर में मैग्नीशियम की कमी के कारण नींद से जुड़े न्यूरोट्रांसमिटर्स में गड़बड़ी होती है, जिसके कारण नींद आने में दिक्कत या इनसोम्निया हो सकता है। इस वजह से आपका स्लीप पैटर्न बिगड़ने लगता है, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है।
थकान और कमजोरी
हमारा शरीर खाने से ऊर्जा बनाता है, इस प्रक्रिया को मेटाबॉलज्म कहा जाता है। मैग्नीशियम इस प्रक्रिया के लिए बेहद जरूरी होता है, लेकिन शरीर में इसकी कमी की वजह से एनर्जी की कमी होने लगती है और आप थका हुआ और कमजोर महसूस करते हैं।
सिरदर्द और माइग्रेन
मैग्नीशियम न्यूरोट्रांसमिशन में काफी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए इसकी कमी के कारण सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकती है। माइग्रेन के मरीजों के लिए यह काफी जरूरी होता है कि वे मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करें, ताकि माइग्रेन मैनेज करने में मदद मिल सके।
मांसपेशियों में अकड़न
मैग्नीशियम मांसपेशियों के कॉन्ट्रेक्शन और रिलैक्सेशन के लिए जरूरी होता है। लेकिन इसकी कमी की वजह से मांसपेशियों में अचानक से अकड़न या ऐंठन जैसी परेशानियां होने लगती हैं। इसकी कमी की वजह से मांसपेशियां कमजोर भी हो सकती हैं।
लू के कारण लग गए हैं दस्त, तो इस चीज को पानी में मिलाकर पीने पर मिलेगा आराम
कब्ज की समस्या से हैं परेशान, तो रोज करें इस हरी चटनी का सेवन, रेसिपी