Maha Kumbh 2025: रेलवे ने प्रयागराज (Prayagraj) में श्रद्धालुओं के उमड़े रेला को लेकर परिचालन के मद्देनजर कई ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल के रास्ते लखनऊ के लिए डायवर्ट किया है। प्रयागराज की ओर जाने व उधर से आने वाली अलग-अलग कई ट्रेनें 17 व 18 फरवरी को बदले मार्ग से चलेंगी। Maha Kumbh 2025
LNJP अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 मौतें
इन ट्रेंनों के बदले रूट
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते सोमवार को चलेगी।
इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बलिया भी बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -जौनपुर -वाराणसी के रास्ते चलेगी।
सीमांचल एक्सप्रेस 17 फरवरी को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
कुली ने बताया NDLS भगदड़ का भयानक मंजर
डीएम बोले- ‘न शर्म है, न भय है, सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है’
बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन भी वाराणसी -जौनपुर -लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -बीना के रास्ते 17 को चलेगी।
बाड़मेर- गुवाहाटी एक्सप्रेस भी 17 फरवरी को कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- अयोध्या कैंट ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -अयोध्या कैंट के रास्ते सोमवार को जाएगी।
वहीं, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर -बाराबंकी -लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -बीना -इटारसी के रास्ते 17 को जाएगी।
अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनल तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 को अयोध्या कैंट -लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -उरई-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बलिया बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -जौनपुर -वाराणसी के रास्ते जाएगी।
आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी 18 को भी कानपुर सेंट्रल -लखनऊ-बाराबंकी -गोरखपुर के रास्ते जाएगी।
इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर को इटारसी -बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर के रास्ते सोमवार को चलाया जाएगा।
18 को दिल्ली अलीपुरद्वार जंक्शन कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर और गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर -बाराबंकी -लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -बीना -इटारसी, बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल वाराणसी -जौनपुर -लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बिना के रास्ते चलाई जाएगी।