Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले (Prayagraj Mahakumbh 2025) में 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। KZF ने मंगलवार को मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजकर कहा कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। Maha Kumbh Mela
महाकुंभ मेले में आग की तस्वीरें, लाखों के नोट जले
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले
फोर्स के दावे से इनकार…
उधर, यूपी पुलिस (UP POLICE) ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दावे से इनकार किया है। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस (Gita Press) के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। Maha Kumbh FireAccident 2025
तुर्किए के रिजॉर्ट में भयंकर आग, 66 की मौत, SEE VIDEO
एक महीने पहले हुआ था एनकाउंटर
पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर को हुआ था। पीलीभीत पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। ये पंजाब की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी थे। तीनों भागकर पीलीभीत में रह रहे थे। यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के इनपुट की थी। Maha Kumbh News
‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कहा कि
आतंकी संगठन ने कनाडा और पंजाब के पत्रकारों ई-मेल भेजा है। ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कहा कि मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ UP के CM के लिए एक अलर्ट है। यह अभी शुरुआत है।’ ई-मेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है। MahaKumbh 2025