Maha Shivratri: शिवरात्रि के दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर शिव योग के साथ घनिष्ठा नक्षत्र होगा और चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस दिन सुबह 09 बजकर 22 मिनट तक महान कल्याणकारी ‘शिवयोग’ भी विद्यामान रहेगा। इन योगों के विद्यमान रहने पर रुद्राभिषेक करना, शिव नाम कीर्तन करना, शिवपुराण का पाठ करना अथवा शिव कथा सुनना, दान पुण्य करना तथा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना अतिशुभ माना गया है।
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB जानें MAHA SHIVRATRI की पूजा सामग्री, आरती, मंत्र और पूजा विधि #HIGHCOURT : अवमानना मामले में डीएम को लगाई फटकार प्राइमरी स्कूल बंद, गाइडलाइन फाॅलो न करने वालों का कटेगा चालान
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 11 मार्च को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 मार्च को दोपहर 3 बजे बजकर कर 2 मिनट तक रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं। महाशिवरात्रि पर्व में रात्रि की प्रधानता रहती है। महाशिवरात्रि में शिवलिंग की पूजा करने से जन्मकुंडली के नवग्रह दोष तो शांत होते हैं विशेष करके चंद्र्जनित दोष जैसे मानसिक अशान्ति, माँ के सुख और स्वास्थ्य में कमी, मित्रों से संबंध, मकान-वाहन के सुख में विलम्ब, हृदयरोग, नेत्र विकार, चर्म-कुष्ट रोग, नजला-जुकाम, स्वांस रोग, कफ-निमोनिया संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है। इस कारण 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाना शास्त्र सम्मत होगा।
महाशिवरात्रि का निशीथ काल 11 मार्च को रात 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। शिवपुराण के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शुभ काल के दौरान ही महादेव और पार्वती की पूजा की जानी चाहिए। कुवांरी कन्याओं को इस दिन व्रत करने से मनोनुकूल पति की प्राप्ति होती है और विवाहित स्त्रियों का वैधव्य दोष भी नष्ट हो जाता है।
#KANPUR : दुष्कर्म पीडिता के पिता को ट्रक ने कुचला KANPUR NEWS: दरोगा के बेटे ने दोस्त संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS
महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहू्र्त…
महाशिवरात्रि तिथि: – 11 मार्च 2021
महाशिवरात्रि निशिता काल: 11 मार्च (रात 12:06 से लेकर 12:55 तक) अवधि: 48 मिनट
महाशिवरात्रि प्रथम प्रहर: 11 मार्च (शाम 06:27 से लेकर 09:29 तक)
महाशिवरात्रि द्वितिय प्रहर: 11 मार्च (रात 09:29 से लेकर 12:31 तक)
महाशिवरात्रि तृतीय प्रहर: 11 मार्च (रात 12:31 से लेकर 03:32 तक)
महाशिवरात्रि चतुर्थ प्रहर: 12 मार्च (सुबह 03:32 से लेकर 06:34 तक)
महाशिवरात्रि पारण समय: 12 मार्च (सुबह 06:34 से लेकर शाम 03:02 तक)
1 अप्रैल से खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 RS वसूले जाएंगे का क्या है सच !
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH
#FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया
#FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि
राशि अनुसार करें महाशिवरात्रि के दिन इन मंत्रों का जाप:
मेष- ॐ विश्वरूपाय नम: का जाप करें।
वृषभ- ॐ उपेन्द्र नम: का जाप करें।
मिथुन- ॐ अनंताय नम: का जाप करें।
कर्क-ॐ दयानिधि नम: का जाप करें।
सिंह- ॐ ज्योतिरादित्याय नम: का जाप करें।
कन्या- ॐ अनिरुद्धाय नम: का जाप करें।
तुला-ॐ हिरण्यगर्भाय नम: का जाप करें।
वृश्चिक- ॐ अच्युताय नम: का जाप करें।
धनु- ॐ जगतगुरवे नम: का जाप करें।
मकर- ॐ अजयाय नम: का जाप करें।
कुंभ-ॐ अनादिय नम: का जाप करें।
मीन- ॐ जगन्नाथाय नम: का जाप करें।