Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर सोमवार को पौष पूर्णिमा की पुण्य डुबकी के साथ महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का श्रीगणेश हो गया। Mahakumbh 2025
पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हुआ Mahakumbh शुरू, देखें PHOTOS
अमृत स्नान पर्व का अनूठा संयोग (Amrit Snan Parv)
मंगलवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) होने से इस बार दूसरे ही दिन मकर संक्रांति अमृत स्नान पर्व का अनूठा संयोग जुड़ रहा। दोनो ही स्नान पर्वों के एक साथ बढ़ने से श्रद्धालुओं में उत्साह है।
जानें, कुंभ मेले से कैसे अलग है महाकुंभ, आध्यात्मिक महत्व, कहां लगता है…
ठंड के बढ़ने और बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। संतों-महतों के शिविर जागृत हैं। पूरे मेला क्षेत्र में प्रवचन व वेद की ऋचाओं की गूंज है। जिला व मेला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
चंद्रमा की गलती से आस्था का केंद्र बन गया महाकुंभ
Makar Sankranti 2025: कर लें ये काम, 19 साल बाद अद्भुत संयोग
144 वर्ष का संयोग होने से पहुंचेंगे ज्यादा श्रद्धालु
महाकुंभ तो हर 12वें साल लगता है, लेकिन इस बार 144 वर्ष का संयोग होने से इस बार पूर्व के वर्षों से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान लगाया गया है।
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा (flower shower from helicopter)
पौष पूर्णिमा के व मकर संक्रांति पर 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर स्नान के लिए आए संतों और श्रद्धालुओं पर सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि महाकुंभ में देश-विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु व पर्यटक आएंगे। सरकारी अनुमान के अनुसार, यदि 40 करोड़ श्रद्धालुओं में से प्रत्येक औसतन पांच हजार रुपये खर्च करता है तो महाकुंभ से दो लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो सकता है।
क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, नए साल में कब है, शुभ मुहूर्त
जानिए, कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, कथा