MAHAKUMBH 2025: 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गई फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को निष्कासित कर दिया गया है. MAHAKUMBH 2025
प्रयागराज में संगम तट पर पिंडदान, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी
किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण निष्कासित
इसके साथ ही अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी उनके पद से हटा दिया गया है. ममता ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से ही दीक्षा ली थी. ममता ने संगम में अपना और अपने परिवार का पिंडदान कर संन्यास धारण कर लिया था. कहा था कि अब उनका जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार लिए रहेगा. हालांकि, ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था. अब शुक्रवार को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने दोनों को निष्कासित कर दिया है. Mamta Kulkarni News
जानिए, क्यों इतना खास है अमृत स्नान? धार्मिक महत्व
महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी Mamta Kulkarni ने 24 जनवरी को संन्यास की राह पकड़ ली थी. किन्नर अखाड़े ने उनको महामंडलेश्वर की पदवी दी. ममता ने संगम किनारे बाकायदा अपना और अपने परिवार वालों का पिंडदान कर दिया. किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल करने और महामंडलेश्वर की पदवी देने की जानकारी देते हुए उनका नाम भी रख दिया. ममता को श्री यमाई ममता नंद गिरि का नाम दिया गया. आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा था कि ममता को वृंदावन स्थित आश्रम की जिम्मेदारी दी जाएगी. अब उनका पूरा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रहेगा. PRAYAGRAJ
महामंडलेश्वर बनाने का फैसला किया…
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने तब बताया कि जूना अखाड़े की महिला महामंडलेश्वर के साथ ममता कुलकर्णी उनसे मिलने के लिए आई थीं. वह सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखती हैं. वह पहले भी जूना अखाड़े की एक महामंडलेश्वर से जुड़ी हुई थीं, लेकिन उनका शरीर छोड़ने के बाद वह फिर से सनातन की राह में जूना अखाड़े के साथ आगे बढ़ना चाह रही थीं. इस दिशा में काम करते हुए उन्होंने मुझसे मुलाकात की थी, जिस पर मैंने उनका सनातन के प्रति झुकाव देखकर महामंडलेश्वर बनाने का फैसला किया. कहा कि मैंने कोई उनसे दो-तीन करोड़ रुपए नहीं लिए हैं. वह अभिनेत्री हैं, लोग यही सोचेंगे, लेकिन वह जिस श्रद्धा के साथ सनातन की सेवा करना चाह रही हैं, उसके आधार पर उन्हें इस पद के साथ सनातन से जोड़ा जा रहा है. यदि वह इस परंपरा को निभाएंगी तो ठीक नहीं तो, उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है.
इसके बाद से ही ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया था. किन्नर अखाड़े में ममता को लेकर कलह शुरू हो गई. अब सात दिन बाद ममता और अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनके पद से हटाते हुए निष्कासित कर दिया गया है.