Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) महाकुंभ का आखिरी दिन है। मंगलवार सुबह से फिर मेले में जबरदस्त भीड़ है। आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। Mahakumbh 2025
149 सालों बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा खास संयोग, जानें…
नो-व्हीकल जोन घोषित (No-vehicle zone declared)
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज (Prayagraj) कमिश्नरेट यानी शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं, मेला क्षेत्र शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन हो जाएगा।
महाशिवरात्रि पर रहेगा भद्रा का साया, इस मुहूर्त में करें पूजा
गुरुवार के दिन जरूर करें ये काम, श्रीहरि की कृपा से पूरी होगी हर मुराद
हालांकि, भीड़ को देखते हुए मंगलवार सुबह से ही प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। आज सुबह 10 बजे तक 50.76 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है। महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स तैनात किया गया है।