Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ (Mahakumbh Mela 2025) मेले का सनातन धर्म में बड़ा धार्मिक महत्व है, जो इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। Mahakumbh Mela 2025
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी
Mokshada Ekadashi 2024: श्री हरि को लगाएं ये भोग
बता दें, महाकुंभ मेला 12 सालों में एक बार आयोजित किया जाता है। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम तट पर स्नान करने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि इसमें एक बार स्नान करने से भक्तों के सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
जानें, क्या है एकलिंगजी मंदिर का इतिहास? किसे दिया था…
इसलिए 12 साल बाद लगता है महाकुंभ
ऐसा कहा जाता है कि देवताओं और असुरों के बीच अमृत पाने को लेकर लगभग 12 दिनों तक लड़ाई चली थी। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि देवताओं के बारह दिन मनुष्य के बारह सालों के समान होते हैं। यही वजह है कि12 साल बाद महाकुंभ लगता है।
जानिए, इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में, जहां होता है तलाक का फैसला!
Margashirsha Amavasya : पितरों को ऐसे करें प्रसन्न
ऐसे तय होती है डेट
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक कारण यह भी है कि जब बृहस्पति ग्रह, वृषभ राशि में हों और इस दौरान सूर्य देव मकर राशि में आते हैं, तो कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में होता है। ऐसे ही जब गुरु बृहस्पति, कुंभ राशि में हों और उस दौरान सूर्य देव मेष राशि में गोचर करते हैं, तब कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाता है।
इसके साथ ही जब सूर्य और बृहस्पति सिंह राशि में विराजमान हो, तो महाकुंभ नासिक में आयोजित किया जाता है। वहीं, जब ग्रह बृहस्पति सिंह राशि में हों और सूर्य मेष राशि में हों, तो कुंभ का मेला उज्जैन में लगता है।
यूनेस्को लिस्ट में कुंभ मेला
यूनेस्को ने कुंभ मेला को 2017 में अपनी “मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” की सूची में शामिल किया. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने से कुंभ मेला का महत्व और भी बढ़ गया है और यह सुनिश्चित करता है कि यह अद्भुत धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहेगी.
यहां पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, साधुओं और संतों के प्रवचन, और परंपरागत रीति-रिवाज भारतीय संस्कृति की जड़ें मजबूत करते हैं. इसलिए, कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय सभ्यता और संस्कृति का जीवंत प्रतीक भी है, जिसे यूनेस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन ने पहचान दी है.
इन स्थानों में लगता है महाकुंभ
प्रयागराज का इतिहास प्राचीन काल से चला आ रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, कुंभ मेले का संबंध समुद्र मंथन से है। कहते हैं कि देवताओं और असुरों ने मिलकर अमृत प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन किया था। तब जाकर अमृत का कलश प्राप्त हुआ था।
ऐसा माना जाता है कि उस अमृत कलश से कुछ बूंदें पृथ्वी पर चार पवित्र स्थानों यानी प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में गिरी थीं। यही वजह है कि सिर्फ इन्हीं दिव्य स्थानों में कुंभ मेला लगता है।
यह भी है एक कारण
शास्त्रों में प्रयागराज को तीर्थ राज या ‘तीर्थ स्थलों का राजा’ भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पहला यज्ञ ब्रह्मा जी द्वारा यहीं किया गया था। महाभारत समेत विभिन्न पुराणों में इसे धार्मिक प्रथाओं के लिए जाना जाने वाला एक पवित्र स्थल माना गया है।
सपने में दिखती हैं ये चीजें, तो समझ लें जल्द बजने वाली है आपके घर शहनाई
जानिए, साल 2025 में कब पड़ेगा कौन सा त्यौहारों?