MAHAKUMBH NEWS: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने पर कुंभ पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की है। MAHAKUMBH NEWS
डीएम ने फिर पकडा स्वास्थ्य विभाग का झूठ, फोन किया तो पता चला कि…..
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सड़क हादसे का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर पोस्ट किया गया। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो और सूचनाएं पोस्ट करने पर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनके एडमिन और IP एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं। फेसबुक के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को लेटर भेजा गया है।
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा- पाकिस्तान से जुड़े एक वीडियो को कुंभ क्षेत्र का बताकर पोस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। स्नान करने वालों के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर भी FIR दर्ज की गई है।
भाटिया होटल में किचन व स्टोरेज में कॉकरोच घूम रहे
सदर तहसील की लेखपाल अरूणा द्विवेदी सस्पेंड
लिखा- पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से धो बैठोगे हाथ
महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस को ऐसी पोस्ट मिलीं, जिन पर लिखा था- माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये प्रयागराज है…’ गाना लगाया गया था। वीडियो चेक करने पर पता चला कि यह पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे का है।
पुलिस ने कहा- भगदड़ होने के भ्रामक वीडियो पोस्ट किए
पुलिस ने इसका खंडन कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर किया। पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा- भ्रामक वीडियो को अपलोड करके महाकुंभ में भगदड़ होने और लोगों के मरने की अफवाह फैलाई जा रही है। लोगों के मन में भय और महाकुंभ मेला को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
ADM CITY को कारण बताओ नोटिस, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी
पाकिस्तान के वीडियो पोस्ट करने वाले 26 अकाउंट को ट्रेस किया गया है। कुंभ पुलिस ने बुधवार को 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की।
सोशल मीडिया अकाउंट की लिस्ट..
1- Jai Bheem (Facebook)
2- Viral Celebrity (Facebook)
3- Ummed Kasana Sangoda (Facebook)
4- Aman @bharhuliyaista (Instagram)
5- kamlesh yadav ji @ itz__jay_babakhatu__shaym (Instagram)
6- Surya Vloger 2025 @suryavloger2025 (Instagram)
7- RAJ AHIR @khal.nayak8213 (Instagram)
8- Ayan Khan @ayan_khan_826588346 (Instagram)
9- Rajneesh Respect short @ rajneesh_rao.99 (Instagram)
10- mahadev 150k हिन्दु धर्म @jaishree_shyam55 (Instagram)
11- Shubham Yadav Basti @shubham_yadav_basti (Instagram)
12- Gazi Gufran Yaseeni @gufran_yaseeni_91 ((Instagram)
13- Adnan Khan @itz_adnan_khan_786__ (Instagram)
14- Binu Pari @baby_doll_kanpuriya_.786 (Instagram)
15- Vashu Ji @vashu_official_vlogs (Instagram)
16- Kismat Lal @ziddyladkakismat (Instagram)
17- Abhishek s Rajput @akh.ileshyadav2759 (Instagram)
18- carzy_writter.in @carzy_writter.in (Instagram)
19- STAR INDIA SAMACHAR LIVE @starindiasamachar (Youtube)
20- Pawan Nagda @pawannagda3089 (Youtube)
21- Kavita Panchal @KavitaPanchal-d8y (Youtube)
22- Priya @Priya-f9x5g (Youtube)
23- Rachana Yadav @RachanaYadav-t7t (Youtube)
24- Babita Mandal @Babitamandal9300 (Youtube)
25- Pawan Nagda @mera_neemuch (Threads)
26- Sachin Kumar @sachni830 (Threads)
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले 10 प्रकरणों का संज्ञान लेकर कुल 101 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुंभ मेला पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है.
एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज
प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़े बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है।