Maharaja Opening Collection In China: 14 जून 2024 को आई साउथ की इस फिल्म में कोई टॉप सुपरस्टार नहीं था. लेकिन फिर भी 20 करोड़ के बजट में फिल्म ने 116 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई अपने नाम की थी. Maharaja Opening Collection In China
2025 में एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, लिस्ट…
वहीं जब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये आई तो चर्चा का विषय बन गई. लेकिन अब चीन में भी इस फिल्म की ओपनिंग ऐसी हुई है कि अपना डंका बजा दिया है.
यह विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की महाराजा (Maharaja) है, जो चीन में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया और द रूट, थिंक स्टूडियोज और पैशन स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अनुराग कश्यम ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया. जबकि ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, दिव्यभारती, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, सच्चा नामीदास, मणिकंदन और भारतीराजा जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए.
फैंस बॉलीवुड सितारों को भूल जाते हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के सामने
Pre-wedding functions of Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: pic
ऐतिहासिक ओपनिंग
रिलीज के 6 महीने बाद अब 29 नवंबर को फिल्म चीन में रिलीज हो गई है और ओपनिंग डे के साथ ही ऐतिहासिक ओपनिंग अपने नाम किया है. 40 हजार स्क्रीन के साथ Yin Guo Bao Ying नाम से फिल्म को रिलीज किया गया, जिसे पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं चीन में फिल्म को जहां 8.7 रेटिंग मिली तो 15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन हासिल किया है. वहीं कहा जा रहा है कि यह दंगल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई