Maharashtra assembly Election Result 2024 : महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर आ गया। उसे 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।
CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. महायुति के नेताओं ने मीडिया के सामने आकर विक्ट्री साइन दिखाई. सबसे पहले अजित पवार ने बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास के मुद्दे पर महायुति को समर्थन दिया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”यह महायुति के लिए रिकॉर्ड जीत है. हम पूरे महाराष्ट्र का आभार जताते हैं. हमने महाविकास अघाड़ी की सरकार के द्वारा लगाई गई सारी रोक को हटा दिया. लोगों ने हम पर प्यार बरसाया. यह चुनाव लोगों ने अपने हाथ में लिया था. हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास रहा है. ”
जीत ने बढ़ाई हमारी जिम्मेदारी – फडणवीस
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ”हम महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हैं. यह पीएम मोदी में महाराष्ट्र के भरोसे को दिखाता है. मैं इतना ही कहूंगा कि हम महाराष्ट्र की जनता के आगे नतमस्तक हैं. इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है.”
गलत बोलने वालों को मिला जवाब- अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”महाराष्ट्र सरकार वित्तीय अनुशासन लाएगी. लड़की बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई. इसने हमारी कठिनाइयों को दूर कर दिया. मैंने ऐसी जीत नहीं देखी. हम जीत से प्रभावित नहीं होंगे बल्कि इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. हमें जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा.” अजित पवार ने कहा, ”गलत बोलने वालों को जवाब मिला है. हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई हैं.”
आज रात या कल तक सीएम तय हो जाएगा
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है, क्योंकि 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेगी। आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि सीएम कौन होगा।
उधर, कांग्रेस गठबंधन पिछड़ गया है। वह 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं। नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस 7000 से ज्यादा वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। यह जनता का फैसला नहीं है।
महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) हैं, जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई। वोटिंग खत्म होने के तीसरे दिन एग्जिट पोल आए। 11 पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान है। 4 पोल में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी (MVA) और एक पोल में हंग एसेंबली की संभावना है।