ARTI PANDEY
मुम्बई: महाराष्ट्र के (Maharashtra) विदर्भ और मराठवाड़ा में उद्योगपतियों को बिजली में मिलने वाली सब्सिडी में भेदभाव और घोटाले को लेकर जांच की मांग उठने लगी है. इतना ही नहीं, इस मामले में अब तक जारी की गई सब्सिडी की वसूली की भी मांग शिकायतकर्ता की ओर से की गई है.
#UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा ब्राह्मण दिवस
दरअसल महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में उद्योमियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर साल 1200 करोड़ रुपये की सब्सिडी दिए जाने की योजना शुरू हुई थी लेकिन इस सब्सिडी का लाभ कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को ही मिल सका, जिस कारण बहुत सारे उद्योगपति इस क्षेत्र से पलायन तक करने को मजबूर हो गए.
#HEALTH : वजन घटाने के लिए रोजाना ऐसे करें अलसी के बीज का सेवन #CHANDIGARH : एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, मिलेगी कुछ छूट कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं…
इस मामले में शिकायतकर्ता अधिवक्ता विनोद बी सिंह ने बताया कि हमने इस पूरे मामले पर सरकार से जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है. इसमें जिन लोगों की भूमिका सन्दिग्ध है, उन पर कार्रवाई की जाए और अब तक जिन लोगों को गलत तरीके से सब्सिडी जारी की गई है, उनसे सब्सिडी वसूल की जाए.
#HIGHCOURT : हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं कब है साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण? जानें… कब है अपरा एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त, एवं महत्व