घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिलने लगा था बिल्डिंग का कॉलम
देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था. इसके बाद इमारत में हंगामा मच गया था. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली होती यह हादसा हो गया. जबकि महानगरपालिका का दावा है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे. इस बीच खाली होने से पहले ही इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत छह साल पहले बनी थी.
इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई
भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल आया. इसके बाद महानगरपालिका के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे. इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई.
एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.