Mahashivratri 2025: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में महाशिवरात्रि का उत्सव भव्य और अलौकिक होगा। Mahashivratri 2025
FAKE VIDEO पर बड़ी कार्रवाई, कुंभ में 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR
मंदिर में 10 लाख से ज्यादा भक्तों को दर्शन कराने का इंतजाम किया गया है, मगर भक्त इससे ज्यादा ही आने का अनुमान है।
नहीं होगी रात की तीन आरती
न्यास ने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर 26 फरवरी को काशी विश्वनाथ के कपाट बंद नहीं होंगे, रातभर कपाट खुले रहेंगे। बाबा विश्वनाथ लगातार 32 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे। रात की तीन आरती भी नहीं होगी। हालांकि इस दौरान स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे और झांकी दर्शन मिलेंगे। महाशिवरात्रि के दिन करीब 15-20 मिनट आरती का समय घटाया गया है।
डीएम ने फिर पकडा स्वास्थ्य विभाग का झूठ, फोन किया तो पता चला कि…..
मंदिर में विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संतों एवं नागा सन्यासियों को दर्शन-पूजन कराने के दौरान आम भक्तों की कतार रोकी जाएगी। सबसे पहले अखाड़ों के साधु बिना रुकावट दर्शन करेंगे।
VIP और सुगम दर्शन नहीं होंगे
महाशिवरात्रि पर VIP और सुगम दर्शन पर रोक लगेगी। मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। मंगल आरती एक दिन पहले होगी और फिर पूरी रात कालरात्रि शिवरात्रि मनाई जाएगी।
भाटिया होटल में किचन व स्टोरेज में कॉकरोच घूम रहे
सदर तहसील की लेखपाल अरूणा द्विवेदी सस्पेंड
महाशिवरात्रि पर 5 गेट पर इंतजाम, अंदर 8 कतार
विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान पांच गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। अंदर गर्भगृह के गेट पर दो-दो कतारें बांटी गई हैं। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्ड रेलिंग की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु अनुशासित तरीके से दर्शन कर सकें।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस बार महाकुंभ की महाशिवरात्रि है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये रिकॉर्ड भी इस बार टूट जाएगा। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन करेगा। उधर, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी नीचीबाग में शिवभक्तों का स्वागत करेंगे।
पुलिस कमिश्नर बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा- महाशिवरात्रि को भीड़ को संभालने के लिए शहर में 55 जगह चिह्नित की गई हैं। इन जगहों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को जोन में बांटकर 13 सेक्टर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कॉन्स्टेबल और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए जा रहे हैं।
ADM CITY को कारण बताओ नोटिस, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी
दर्शन को लेकर यह व्यवस्था की गईं…
अखाड़ों से जुड़े साधु-संत और नागा सन्यासियों की संख्या और दर्शन के समय का चार्ट तैयार होगा। सभी को गेट नं-4 से परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
साधु-संत ‘सी’ गेट से गर्भगृह उत्तरी एवं पूर्वी द्वार से दर्शन पूजन कराकर पश्चिमी ‘डी’ गेट से अन्नपूर्णा मन्दिर लाया जाएगा।
गोदौलिया से मैदागिन चौराहे तक नो व्हीकल जोन रहेगा। मैदागिन से गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट तक बैरिकेडिंग मजबूत होगी, अतिरिक्त बैरिकेडिंग व्यवस्था की जाएगी।