Main Atal Hoon : पंकज त्रिपाठी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) लगातार सुर्खियों में है। ये फिल्म देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की राजनीतिक जीवन पर आधारित है. इसमें उनकी जिंदगी के कई हिस्सों को दिखाया जाएगा। इसमें उनकी राजनीतिक शुरुआत से लेकर आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़े होने सहित कई पहलुओं को छुआ जाएगा। Main Atal Hoon
ओरी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कितने लोगों को कर रहे डेट
‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें विस्तार से कहा गया था, ‘एक कवि से बढ़कर। एक राजनेता से भी ज्यादा, एक प्रधानमंत्री से भी ज्यादा।’ ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर बहुत अच्छा था। इस फिल्म में एक राजनेता की जिंदगी दिखाई जाएगी जो कई लोगों के रोल मॉडल रहे होंगे। फिल्म की रिलीज को बहुत दिन नहीं बचे हैं। इस बीच इसे लेकर एक अपडेट सामने आई है। Main Atal Hoon
फिल्म को मिला ये सर्टिफिकेट
रवि जाधव के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई ‘मैं अटल हूं’ को यूए (U/A) सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यानी कि हर उम्र का व्यक्ति ये फिल्म देख सकता है। यह जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है। ट्वीट के अनुसार, फिल्म 2 घंटे 19 मिनट 29 सेकंड की है। 19 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होगी।
‘कंगुवा’ में दिखेगा SURIYA का अनोखा अंदाज
HUMA QURESHI MAHARANI 3 TEASER VIDEO
‘मैं अटल हूं’ की कास्ट
इस फिल्म में पीयूष मिश्रा अटल बिहारी वाजपेयी के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे। पायल कपूर नायर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जगह लेंगी, जबकि दया शंकर पांडे बीजेपी के संस्थापक राजनीतिक दल जनसंघ के दिवंगत नेता दीनदयाल उपाध्याय की जगह लेंगी। वहीं, अभिनेता हर्षद कुमार बीजेपी के पूर्व नेता प्रमोद महाजन का किरदार निभाएंगे। सोनिया गांधी भी फिल्म के ट्रेलर में दिखाई देती है। इस रोल में पाउला मैकग्लिन नजर आएंगी।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू