Advertisements
नाश्ते में बच्चों को बनाकर दें #CheeseChocolateSandwich
AGENCY
नाश्ते में हर कोई ब्रेड टोस्ट या सैंडविच खाना पंसद करता है। ऐसे में आप नाश्ते चीज चॉकलेट सैंडविच बना कर खा सकते है। आइए जानते है चीज चॉकलेट सैंडविच बनाने की रेस्पी।
सामग्री
- पानी- 250 मि.लीटर
- मक्खन- 1 1/2 टेबलस्पून
- डार्क चॉकलेट- 120 ग्राम
- ब्रेड स्लाइस
- मक्खन
- मोजेरेला चीज
- चीनी पाउडर
विधि
- एक पैन में 250 मि.लीटर पानी डालकर उबालें और इसके उपर एक बाउल रखें।
- इसमें 120 ग्राम डार्क चॉकलेट डालकर मिक्स करें।
- चॉकलेट के पिघलने तक उसे चलाते रहें।इसके बाद इसमें 1 1/2 मक्खन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसके उपर मक्खन लगाएं।
- इसके बाद इसके उपर पिघली चॉकलेट लेयर लगा लें।
- इस पर मोजेरेला चीज रख कर उपर से ब्रेड स्लाइस रखें।
- सैंडविच को गोल्ड ब्राउन होने तक ग्रिल करें।
- ग्रिल करने के बाद सैंडविच को चीनी पाउडर से गार्निश करें।
- आपका चीज चॉकलेट सैंडविच बन कर तैयार है।
Loading...