Advertisements
धन लाभ के लिए #PURNIMA पर करें ये उपाय
शास्त्रानुसार हर #PURNIMA वाले दिन प्रात: स्नानोपरान्त पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर लक्ष्मी मां का पूजन करें क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इस दिन पीपल के पेड़ पर लक्ष्मी मां आती है. मां की पूजा करने के बाद उन्हें अपने घर में स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करें.
आप पर लक्ष्मी मां की कृपा हमेशा रहेगी
- नैत्र दृष्टि बढ़ाने के लिए १५-२० मिनट तक त्राटक क्रिया करें चंद्रमा के ऊपर हर पूर्णिमा की रात्रि को.
- अभिषेक करें शिवलिंग का पूर्णिमा वाले दिन. मन को असीम शांति मिलेगी और आपके कष्ट दूर होंगे.
- हल्दी और पानी का पेस्ट बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक और ओम बनाएं हर पूर्णिमा वाले दिन प्रात काल . घर में प्रवेश नहीं होगा नेगेटिव एनर्जी का .
- तोरण बनाएं आम्र-पत्र द्वारा और पूर्णिमा को सुबह-सुबह अपने घर के मुख्य द्वार पर बाँधे . घर का क्लेश दूर होकर शांति छाएगी और वातावरण शुद्ध होगा .
- मिश्री डाल कर साबूदाने की खीर बनाए और भोग लगाएं मां लक्ष्मी को पूर्णिमा में . धन की प्राप्ति होगी .
- दरिद्र नारायण या गरीब बच्चे को खीर खिलाए अपने हाथ से बनाकर हर पूर्णिमा को . मानसिक परेशानी और मानसिक तनाव दूर भागेंगे .
- किसी भी पूर्णिमा वाले दिन ११ कौड़िया चढ़ाएं लक्ष्मी मां की तस्वीर पर . साथ ही साथ इन पर तिलक करें हल्दी से . दूसरे दिन सुबह लाल रंग के कपड़े मों इन कौड़ियों बाँध कर अपनी तिजोरी या गल्ले में रख दें .
- यह उपाय अपनाने से घर में कभी भी कमी नहीं होती धन की . फिर अगले पूर्णिमा को इनको वापस निकाल कर फिर से हल्दी का तिलक करें मां के सामने रखकर . फिर दूसरे दिन वापस लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें
- “ओम् स्त्रां स्त्रीं स्त्रों स: चंद्रमसे नमः” या फिर “ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः मंत्र का जाप करें हर पूर्णिमा वाले दिन चंद्र को अर्ध्य देते हुए .
- अर्ध्य में चीनी और चावल कच्चे दूध में मिलाकर व्यवहार करे . आर्थिक परेशानी का समाधान होगा .
Loading...