Advertisements
घर पर इस तरह बनाएं #RotiPizza
#RotiPizza : आज हम आपके लिए रोटी पिज्जा की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट और बनाने में भी काफी आसान है। अगर कभी बच्चे रोटी खाने में आनाकानी करें तो आप उसे रोटी पिज्जा बना कर भी खिला सकते हैं। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
आइए जानिए इसे बनाने की रेसिपी
सामग्री
मक्खन- ½ टीस्पून
रोटी- 1
पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून
शिमला मिर्च- ½
प्याज- ½
जालपेनो- 6 स्लाइस
मोजरेला चीज- ½ कप
जैतून- 10 टुकड़े
चिली फ्लेक्स- ¼ टीस्पून
मिक्सड हर्ब्स- ¼ टीस्पून
विधि
- सबसे पहले तवे पर मक्खन गर्म करके उस पर रोटी हल्की गर्म करें।
- सेंक बंद करके उस पर पिज्जा सॉस फैलाएं।
- फिर इसके ऊपर शिमला मिर्च, प्याज, जालपेनो और जैतून के टुकड़े रखें।
- अब इस पर मोजरेला चीज फैलाएं।5. इसके बाद इसके ऊपर चिली फ्लेक्स और मिक्सड हर्ब्स छिड़कें।
- फिर इसे कवर करके 3 मिनट तक पकाएं या फिर जब तक चीज मेल्ट न हो जाए तब तक पकने दें।
- रोटी पिज्जा बन कर तैयार है। अब इसके स्लाइस काट कर सर्व करें।
Loading...