Makeup Removal Oils: अगर मेकअप (Makeup) सही तरीके से न हटाया जाए तो ये स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, और ड्राइनेस जैसी कई स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं, जो मेकअप को पूरी तरह से हटा कर स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाए रखें। Makeup Removal Oils
ठंड में गीजर के पानी से नहाते हैं तो सावधान!
सरसों तेल में हींग को मिक्स करके लगाने से मिल सकते हैं कई फायदे
ऐसे में, कुछ बहुत ही हेल्दी और स्किन को हाइड्रेटेड रखने वाले ऑयल्स (Cleansing Oils) ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिए किया जा सकता है। ये स्किन से न केवल मेकअप रिमूव करते हैं बल्कि उन्हें बेहतर पोषण भी देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे 7 क्लींजिंग ऑयल्स के बारे में।
मेकअप हटाने के क्लींजिंग ऑयल
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल स्किन को हाइड्रेट करने के लिए जाना जाता है। यह स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है और स्किन के ऑयल बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।इससे मेकअप रिमूव करने से स्किन ड्राई नहीं पड़ती बल्कि और सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है।
अल्ट्रा लाइट क्लींजिंग ऑयल
कैमेलिया, रोजमेरी की पत्तियों के अर्क और ग्लिसरीन से बना ये क्लींजिंग ऑयल एक हल्का और नॉन-ग्रीसी क्लींजिंग ऑयल है जो स्किन से मेकअप और डर्ट को आसानी से हटा देता है। इसका टेक्सचर बहुत लाइट होता है और यह सभी स्किन टाइप्स के लिए सुरक्षित है।
मिलेगा आराम, पेनकिलर लेने की आदत से छुटकारा दिलाएंगे योगासन
बादाम के छिलकों के ये फायदे जान लिए, तो….
नारियल तेल
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ उसे हेल्दी रखते हैं।यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है और मेकअप को रिमूव करता है।
सनफ्लावर ऑयल
सनफ्लावर ऑयल में विटामिन ई होता है, जो स्किन को नमी और लचीलापन प्रदान करता है। यह मेकअप को बहुत ही स्मूदली हटाने में मदद करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है।
जैतून का तेल
जैतून का तेल स्किन को गहराई से पोषण देता है और इसकी मॉइश्चराइजिंग क्वालिटी स्किन को ड्राई नहीं होने देती। यह स्किन पर सॉफ्ट और ग्लोइंग इफेक्ट छोड़ता है।
कहीं नकली तो नहीं है आपके घर में रखी चायपत्ती? ऐसे करें पहचान
ये संकेत बताते हैं कि ज्यादा चीनी खा रहे हैं आप
बादाम का तेल
बादाम का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को आराम देने के साथ-साथ मेकअप को आसानी से हटाता है।यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और डलनेस को दूर करता है।
कैमेलिया ऑयल
यह ऑयल स्किन को गहराई से क्लीन करता है और साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है। कैमेलिया ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को रेजुवेनेट करते हैं और एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं।
अगर आप भी रोज लगाती हैं काजल, तो हो सकते हैं नुकसान
क्यों माना जाता है नंबर 13 को इतना अशुभ