Makhana Benefits : जब हम अंदर से अच्छा महसूस करते हैं तब सही मायनों में कामों में फोकस भी कर पाते हैं. शरीर को स्वस्थ रखने वाला एक सुपरफूड मखाना Makhana Benefits भी है जो एक ड्राय फ्रूट होने के साथ कई बीमारियों का इलाज भी करता है. इसमें बहुत अधिक कैल्शियम और मैग्निशियम होता है, जो शरीर को बाहर से मजबूत बनाता है। यहां हम खाने के लाभों और अनोखे तरीकों को बताने जा रहे हैं।
ढीली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इन देसी तरीकों का उपयोग करें
इन बीमारियों के लिए कारगर हैं मखाने
मखाना (Makhana) एक सुपरफूड है जो शरीर को एनर्जी देता है और कई बीमारियों का इलाज भी करता है। डायबिटीज और कब्ज के रोगियों को इसे खाना चाहिए. यह शरीर से टॉक्सीन को बाहर निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग होती है। वैसे तो आप खाना ऐसे ही खा सकते हैं, लेकिन इस खास तरीके से इसे खाना भी सेहतमंद बना सकते हैं। Makhana Benefits
सर्दी और वायरल संक्रमणों से बचाता है गोंद
दूध के साथ मखाने का सेवन है फायदेमंद
मखाने को हल्के दूध में डालकर खाना हेल्थ के लिहाज से काफी अच्छा रहता है. इससे न केवल शरीर को एक्सट्रा कैल्सियम मिलता है और यह इंसटेंट एनर्जी का एक अच्छा स्रोत है।
घी में फ्राय किए हुए मखाने हैं हेल्दी डाइट
मखाने को घी के साथ फ्राय करने खाया जा सकता है, इससे दोनों के पोषक तत्व मिलकर साथ में एक सुपर डायट बना देते हैं. सुबह की शुरूआत के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
मखाने की चाट से होगी क्रेविंग शांत
कई लोगों को चटपटा खाने की क्रेविंग होती है ऐसे में उनके लिए मखाने की चाट एकदम परफेक्ट रहती है. यह हेल्दी होने के साथ आपको टेस्टी भी लगेगी साथ ही इसमें प्याज, टमाटर जैसी कई सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं.
लॉ बल्ड शुगर लक्षण सहित इसे ठीक करने के सही तरीके
सेहत के लिए वरदान हैं मोरिंगा के पत्ते, जानें