Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही उन्हें बूंदी के लड्डू और फल मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाते हैं। Mangalwar Vrat Niyam
गुरुवार के दिन जरूर करें ये काम, श्रीहरि की कृपा से पूरी होगी हर मुराद
धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से जीवन में आ रहे दुख और संकट से छुटकारा मिलता है। साथ ही हनुमान जी ( Mangalwar puja rules) की कृपा से बिगड़े काम पूरे होते हैं।
अगर आप मंगलवार व्रत कर रहे हैं, तो व्रत से जुड़े नियम का पालन जरूर करें। मान्यता है कि नियम का पालन न करने से साधक को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही हनुमान जी नाराज हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार व्रत के नियम के बारे में।
फाल्गुन के पहले हफ्ते में मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप मंगलवार व्रत कर रहे हैं, तो व्रत में शाम के समय भोजन करें। एक बात का खास ध्यान रखें कि भोजन सात्विक होना चाहिए। इसके अलावा ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें। मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना उत्तम माना जाता है।
मंगलवार व्रत में ध्रूमपान, नमक और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इस गलती को करने से व्रत टूट सकता है और पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होगा।
इसके अलावा मंगलवार व्रत के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस तरह की गलती को करने से मंगल देव नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में समस्या आ सकती है।
जानें…कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन? इस माह में क्या करें और क्या न करें…
काशी में 15 फरवरी तक नहीं होगा आरती का आयोजनजाने, क्यों रखते हैं साधु-संत लंबी जटाएं?
मंगलवार व्रत में दूध, दही, बेसन के लड्डू, मूंग दाल का हलवा, साबूदाने की खिचड़ी और घी में बनी हुई पूरी समेत आदि चीजों का सेवन किया जा सकता है। इन चीजों को खाने से पहले से सच्चे मन से हनुमान जी को भोग लगाएं। इसके बाद लोगों में प्रसाद बाटें।
इसके अलावा व्रत के दौरान बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं से वाद-विवाद न करें और किसी के बारे में कुछ गलत न सोचें। मान्यता है कि इन कामों को करने से कामों का रुकावट आती है।
मंगलवार व्रत करने से मिलते हैं ये आध्यात्मिक लाभ
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार व्रत को करने से हनुमान जी (Hanuman ji vrat) की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही साधक की सभी मुरादें जल्द पूरी होती हैं। करियर और कारोबार में अधिक तरक्की होती है। रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।