हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्ताओं से निराश न होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कुछ टिकट नसीब से मिलते हैं. बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर सीएम खट्टर गुरुग्राम में मौजूद थे. यहां उन्होंने सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हरियाणा से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. साथ ही टिकट वितरण के बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में नाराजगी पर भी खट्टर ने प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कार्यकर्ता का किसी न किसी नेता से लगाव होता है, इसलिए कार्यकर्ता नाराज न हों. उन्होंने यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह अच्छे नेता हैं और पार्टी सभी का सम्मान करेगी.
बाकी 22 सीटों पर टिकट घोषणा के संबंध में खट्टर ने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी. साथ ही खट्टर ने कहा कि हमारे सभी उमीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे.
78 प्रत्याशियों की सूची जारी की
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में दो मौजूदा विधायकों राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल के नाम शामिल नहीं किए गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही नेता खट्टर सरकार में मंत्री हैं, बावजूद इसके दोनों को ही मौका नहीं दिया गया है. विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक हैं, जबकि राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधायक हैं.