‘Manorathangal’ : ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक और पटकथा लेखक-निर्देशक एमटी वासुदेवन नायर के जन्मदिन पर अपकमिंग मलयालम एंथोलॉजी सीरीज ‘मनोरथंगल’ (Manorathangal) का पहला ट्रेलर जारी किया गया। नायर द्वारा लिखित इस सीरीज़ में एक, दो नहीं बल्कि 9 सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. ‘Manorathangal’
THANGALAAN : रिलीज हुआ विक्रम की फिल्म का ट्रेलर
इनमें सुपरस्टार ममूटी, मोहनलाल, फहद फासिल, कमल हासन, पार्वती थिरुवोथु और मधु शामिल हैं। ट्रेलर जारी होने के बाद, प्रशंसक इसे ब्लॉकबस्टर मास्टरपीस कहते हुए नजर आ रहे हैं और रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
हिंदुस्तानी 2 के अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन द्वारा प्रसिद्ध लेखक एमटी की विरासत की झलक दिखाने से ट्रेलर की शुरुआत होती है। ट्रेलर, जो एक मिनट 46 सेकंड का है, शुरू होते ही दर्शकों को सीरीज के अलग-अलग भागों को देखने को मिलता है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और ममूटी के अलावा फहाद फासिल सहित कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
स्त्री 2 का टीजर देख बढ़ जाएगी दिल की धड़कनें
जानिए, IMAX साधारण मल्टीप्लेक्स स्क्रीन से कैसे अलग है?
ट्रेलर में साफ देखने को मिल रहा है कि हर कहानी यूनीक है. इसमें टाइम पीरियड और लोकेशन सभी अलग देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार मोहनलाल के सीन को क्लासिक ब्लैक एंड वाइट में देखने को मिला है. जबकि ममूटी बेहद इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. ‘मनोराथंगल’ एक एंथोलॉजी है, जिसमें नायर की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित नौ अलग-अलग एपिसोड शामिल हैं. प्रियदर्शन ने दो एपिसोड का निर्देशन किया हैं, जबकि श्यामाप्रसाद, अश्वथी वी नायर, महेश नारायणन, रंजीत, संतोष सिवन और रतीश अंबत अन्य फिल्म निर्माता हैं.
इसमें में ममूटी, मोहनलाल, फहद फासिल, कमल हासन, पार्वती थिरुवोथु और मधु के अलावा, ‘मनोराथंगल’ में बीजू मेनन, इशित यामीमी, अपर्णा बालमुरली, नाधिया मोइदु, एन ऑगस्टीन, दुर्गा कृष्णा, आसिफ अली, इंद्रजीत सुकुमारन, इंद्रान्स और सिद्दीकी नजर आ रहे हैं, जो कि 15 अगस्त को ज़ी5 पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी.