RAHUL PANDEY
LUCKNOW
उत्तर प्रदेश शासन ने ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। अमित पाठक गाजियाबाद के नए डीआईजी/एसएसपी होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
कानपुर (KANPUR) और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा। सूत्रों के अनुसार कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और 6-7 पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चल रहा था।
CHANDIGARH NEWS: धनास का शराब ठेका 11.55 करोड़ और 10 करोड़ में मौलीजागरां का ठेका बिका 31 मार्च तक स्कूल बंद, सिनेमाघरों-मॉल में भी पाबंदी क्यों किया जाता है महालक्ष्मी का व्रत, पौराणिक कथा #KANPURNEWS : 10 लाख की फिरौती के लिए दोस्तों ने फरसे से युवका का गला रेता
असीम अरुण अभी अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ में तैनात थे जबकि ए सतीश गणेश अपर पुलिस महानिदेशक आगरा में। पीयूष मोर्डिया को अलीगढ़ से लखनऊ भेजा गया है। आकाश कुलहरि को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाए गए है।अखिलेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक एससीआरबी लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है। डॉ मनोज कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर और पुष्पांजलि पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे को अपर आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी
पीयूष मोरडिया को जेसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर लखनऊ बनाया गया
एस के भगत को आईजी रेंज वाराणसी बनाया गया
अखिलेश कुमार मीणा जेसीपी वाराणसी
अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी
पुष्पांजलि जेसीपी गौतमबुद्धनगर नगर
अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाज़ियाबाद के पुलिस कप्तान बदले गए
जे रविन्द्र गौड़ डीआईजी रेंज मिर्ज़ापुर
दीपक कुमार डीआईजी रेंज अलीगढ़
जोगेन्दर कुमार डीआईजी रेंज झांसी
शलभ माथुर डीआईजी रेंज मुरादाबाद
प्रीटेंदर सिंह डीआईजी रेंज गोरखपुर
अमित पाठक डीआईजी / एसएसपी ग़ाज़ियाबाद
कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़
रोहन पी कनय एसएसपी झांसी
दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर
सचिन्द्र पटेल एसपी कुशीनगर
मुनिराज जी एसएसपी आगरा
संतोष सिंह एसपी गोण्डा
शैलेश पाण्डेय एसएसपी अयोध्या
बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा
आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़
सुजाता सिंह एसपी बहराईच
विपिन कुमार मिश्रा एसपी सुल्तानपुर
उदय शंकर सिंह एसपी एटा
किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभीत
बबलू कुमार एसएसपी एटीएस
जय प्रकाश कमाण्डेन्ट 32 पीएसी
अशोक कुमार सिंह एडीजी 112
विजय सिंह मीणा एडीजी सतर्कता अधिष्ठान
ज्योति नारायण एडीजी ट्रैफ़िक
मोदक राजेश डी राव आईजी क़ानून व्यवस्था
राजेश पाण्डेय आईजी चुनाव सेल
सुभाष बघेल आईजी पीएचकयू
पीयूष श्रीवास्तव आईजी पीएचकयू
विनोद कुमार सिंह को डीआईजी सुरक्षा बनाया गया
श्रीपर्णा गांगुली डीआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया
अरविंद चतुर्वेदी एसपी सतर्कता अधिष्ठान
एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया
कानपुर नगर (कमिश्नरेट) के थाने
कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरवंश मोहान, बादशाही नाका, अनवर गंज, रायपुरवा, बैकलगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजल गंज, अरमापुर और महिला थाना।
कानपुर आउटर के थाने
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, सजेती, साढ़, बिधनू