Advertisements
मेरीकॉम ने रचा इतिहास , छठी बार बनीं वर्ल्ड चैम्पियन
भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने छठा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. मेरीकॉम ने शनिवार को AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 10वें संस्करण में 48 किलोग्राम भारवर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. मेरीकॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
छठी बार बनीं वर्ल्ड चैम्पियन
- मेरीकॉम का यह छठा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप खिताब है, तो वहीं मेरीकॉम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 7वां पदक अपने नाम किया है.
- इसमें 6 गोल्ड के अलावा 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं.
- सबसे बड़ी बात यह है कि तीन बच्चों की मां एमसी मेरीकॉम 35 साल की उम्र में छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं हैं.
- आमतौर पर इस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर को अलविदा कह देते हैं, लेकिन ने अपनी फिटनेस से हर मुश्किल को आसान कर दिया.
- 35 साल की उम्र में भी बॉक्सिंग रिंग के अंदर मेरीकॉम की फिटनेस और तेजी देखने लायक है.
- विरोधी पर मेरीकॉम पंच की बरसात करती हैं और बहुत ही तेजी से खुद को उनके प्रहारों से बचाती भी हैं.
- गोल्ड मेडलों की चमक हासिल करने के लिए मेरीकॉम जीतोड़ कड़ी मेहनत करती हैं.
- 35 वर्षीय मेरीकॉम के तीन बच्चे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉक्सिंग करना नहीं छोड़ा.
- उनकी फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो तीन बच्चों की मां हैं.
Loading...