Advertisements
#HighCourt : शादी को वैध मान 16 साल की पत्नी को पति को सौंपने के आदेश
यौन परिपक्वता प्राप्त कर चुके मुस्लिम जोड़े की शादी वैध : #HighCourt
बाल विवाह निषेध अधिनियम मुस्लिम जोड़े पर लागू नहीं
15 साल से अधिक आयु तो परिजनों की मंजूरी भी अनिवार्य नहीं
चंडीगढ़
#HighCourt : मुस्लिम जोड़े पर बाल विवाह निषेध अधिनियम लागू नहीं होता है। यदि दोनों ने यौन परिपक्वता हासिल कर ली है और 15 साल से ज्यादा आयु है तो वे परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर निकाह कर सकते हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने यह आदेश प्रोटेक्शन होम में मौजूद 16 साल की पत्नी को वापिस पाने के लिए पति द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुनाए हैं।
यौन परिपक्वता ही न्यूनतम आयु है
याचिका दाखिल करते हुए मेवात निवासी मोहम्मद समीम ने हाईकोर्ट को बताया कि 3 जून को उसने शादी की थी और इसके बाद सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने एसपी मेवात को इनकी सुरक्षा को लेकर निर्णय लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद दोनों को प्रोटेक्शन होम में रखा गया। इसी बीच याची के खिलाफ उसकी पत्नी के परिजनों ने मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने याची को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में निचली कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जब याची ने उसकी पत्नी को प्रोटेक्शन होम से वापिस लाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसके नाबालिग होने की बात कहते हुए उसकी कस्टडी सौंपने से इनकार कर दिया। याची ने पुलिस की हिरासत से पत्नी को छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर बेहद अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि यह मामला एक मुस्लिम जोड़े का है। मुस्लिम धर्म की अकिल अहमद द्वारा प्यूबेरिटी एंड मेजोरिटी पुस्तक के अनुसार यौन परिपक्वता पाने के बाद कोई भी लड़का या लड़की जिससे चाहे शादी कर सकता है और इसमें अभिभावकों की मंजूरी जरूरी नहीं है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि निकाह मुस्लिम पर्सनल लॉ एप्लिकेशन एक्ट 1937 के तहत हुआ है जो एक स्पेशल एक्ट है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एक सामान्य एक्ट है। जहां पर भी स्पेशल एक्ट होता है वहंा पर सामान्य एक्ट प्रभावहीन होता है। ऐसे में लड़की की आयु 16 साल थी इस आधार पर उसकी शादि को अवैध नहीं माना जा सकता। मुस्लिम जोड़े की शादी की स्थिति में उनकी यौन परिपक्वता ही न्यूनतम आयु है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस को याची की पत्नी को उसे सौंपने के आदेश दिए हैं।
Loading...