Mauni Amavasya 2024 : अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण और पूजा करने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. माना जाता है कि अमावस्या पर पितरों का ध्यान करने पर पितृ दोष (Pitra Dosh) हटता है. मौनी अमावस्या पर दान और स्नान को भी शुभ माना जाता है. फरवरी के महीने में अमावस्या तिथि की शुरूआत 9 फरवरी से होकर इसकी समाप्ति अगले दिन 10 फरवरी को हो जाएगी. ऐसे में मौनी अमावस्या 9 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी.
मौनी अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें
धार्मिक आधार पर अमावस्या तिथि महत्वपूर्ण होती है. पंचांग के अनुसार, माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या (Magh Amavasya) कहते हैं. जानिए कौनसे उपाय करने पर पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पितृ दोष दूर करने के उपाय
पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए मौनी अमावस्या के दिन पशु-पक्षियों को भोजन कराया जा सकता है. पक्षियों को दाना खिलाया जा सकता है तो पशुओं के समक्ष रोटी रखी जाती है. कहते हैं ऐसा करने पर पितृ प्रसन्न हो जाते हैं.
जानें, गंगाजल इसे घर में रखने के नियम
GOOGLE ने पेश की दो नई सुविधाएं
आर्थिक दिक्कतों और दरिद्रता को दूर करने के लिए रोजाना कर सकते हैं तुलसी चालीसा का पाठ, मान्यतानुसार घर आती है समृद्धि
जरूरतमंदों की मदद करके भी पितृ दोष हटाया जा सकता है. मौनी अमावस्या पर गरीबों को तेल, दूध, कंबल, चीनी या अन्य भोजन सामग्री दान में दी जा सकती है. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष हट सकता है.
सूर्य देव को जल चढ़ाना भी अमावस्या के दिन शुभ होता है. अमावस्या (Amavasya) पर पवित्र नदियों के पानी से स्नान करना तो शुभ होता ही है, साथ ही इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने की भी विशेष मान्यता है. सूर्य देव को तांबे के कलश से जल चढ़ा सकते हैं. इस जल में फूल, रोली, अक्षत और गुड़ आदि डाले जा सकते हैं. इस तरह पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है.
जानें, क्यों रखा जाता है सकट चौथ व्रत?
भगवान गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व
जानिए, कब पड़ रही है सकट चौथ, शुभ मुहूर्त
पूजा के दौरान रोजाना करें इस स्तुति का पाठ
दिन में छह बार होगी रामलला की आरती
पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा