Advertisements
#Mayawati का भाजपा पर हमला….
AGENCY
सपा से तालमेल कर 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बुन रहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया #Mayawati ने पदाधिकारियों के बीच अपने पत्ते खोल दिए।
लोग कितना भी भड़काएं
- उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा से गठबंधन तय है और भाजपा कितना भी भड़काने की कोशिश करे, गठबंधन टूटेगा नहीं।माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर जोनल इंचार्ज, मंडल कोआर्डिनेटर, विधायकों और कुछ पूर्व विधायकों की बैठक में मायावती ने चुनाव की तैयारियों के मंत्र भी दिए।
- पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के अलावा विधायक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी व मेरठ और अलीगढ़ के महापौर क्रमश: सुनीता वर्मा व मुहम्मद फुरकान भी बैठक में शामिल हुए। मायावती ने कहा कि जमीनी स्तर पर भी सपा से समन्वय बनाया जाए।
- उन्होंने यह भी कहा कि बसपा अब आगामी उप चुनावों में गोरखपुर-फूलपुर की तरह सक्रिय नहीं रहेगी लेकिन, लोकसभा चुनाव पर पूरा ध्यान अभी से केंद्रित करेगी।
- वीवीपीएटी (फोटोयुक्त पर्ची) के इस्तेमाल की वजह से भाजपा अब ईवीएम में धांधली नहीं कर पाएगी और उसका किला ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगा।
- कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वे लालची न बनें, बल्कि ईमानदारी से संगठन के लिए काम करके नाम पैदा करें।
अपने 45 मिनट के संबोधन में मायावती ने पदाधिकारियों को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि भाजपा के इशारे पर मीडिया लड़ाने का काम कर सकती है। भाजपा मीडिया के जरिये दोनों दलों को तोडऩे की भी कोशिश करेगी। इससे सावधान रहने की जरूरत है। - उन्होंने चुटकी भी ली कि राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेताओं ने यह सोचकर लड्डू खाये थे कि अब सपा-बसपा में दरार होगी, लेकिन षडय़ंत्र को समझ कर मैैंने दूसरे ही दिन प्रेस कांफ्रेंस करके उन्हें लड्डू हजम नहीं होने दिए। बसपा प्रमुख ने कहा कि जो निष्ठावान विधायक मेरे साथ हैैं, मैैं वादा करती हूं उनका टिकट नहीं कटेगा।
- कोआर्डिनेटर कितनी भी शिकायत करे, मैं उन्हें चुनाव लड़ाऊंगी और सरकार बनने पर उसमें जगह भी दी जाएगी। उन्होंने आशंका भी जताई कि गठबंधन की मजबूती को देखते हुए उन्हें परेशान किया जा सकता है लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैैं।
Loading...